राज्य

लायंस क्लब पटना फेवरेट के द्वारा आम्रपाली रेजीडेंसी पटना में सावन महोत्सव मनाया गया l

त्रिलोकी नाथ प्रसाद ;-क्लब कि अध्यक्ष लायन अंजुम आरा, सचिव किरण रंजन , कोषाध्यक्ष पूजा मिश्रा के साथ साथ क्लब कि सभी सदस्य उपस्थित थी l रंगारंग कार्यक्रम के साथ सभी ने काफ़ी उत्साहित होके सावन मिलन का आनंद उठाया l

कार्यक्रम की शुरुवात लायन इंदु महासेठ, लायन रागिनी सिंह , लायन रजनी परासर द्वार गणेश वंदना से की गयी l
लायन आभा सिंह का ने नृत्य प्रस्तुति काफ़ी अच्छी रही सभी ने उनकी प्रतिभा को सराहा l

रैंप वाक में लायन सुनीता सिंह प्रथम स्थान पर रही और वो सावन क्वीन बनी l लायन रानू सक्सेना एवं लायन रागिनी सिंह द्वितीय और तृतीय पर रही l लायन इंदु महासेठ एवं लायन गीता शर्मा के उत्कृष्ट प्रदर्शन के किये सावन क्वीन की विशेष उपाधि से नवाजा गया l
लायन आयशा,. लायन अनीता लायन इंदु महासेठ ने बहुत ही अच्छा कजरी एवं सावन के गीत गाये पुरे माहौल में बहुत ही उत्साह का माहौल रहा l मंच का सचालन पी. आर.ओ लायन गीता शर्मा ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन लायन अध्यक्ष अंजुम आरा के द्वारा किया गया उन्होंने सभी सदस्य को सहयोग के लिए दिल से आभार प्रगट किया अंत में सभी सुस्वादु व्यजन का भरपूर आंनद लिया

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!