ताजा खबर

सभी राजनीतिक दल के भावी उम्मीदवारों अथवा प्रखंड स्तरीय राजनीतिक दल के अध्यक्ष/ प्रतिनिधि को आगामी विधानसभा चुनाव से संबंधित विधानसभा क्षेत्र के अनुसार अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में बैठक सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।। …….

गुड्डू कुमार सिंह भोजपुर इसे सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी सम्बन्धित विधानसभा क्षेत्र में कल आयोजित करेंगे। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन कार्यक्रम की सूचना सहित आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की स्थिति में विभिन्न अधिनियम के अंतर्गत दंड के प्रावधानों से अवगत कराया जाएगा ।सभी को चुनाव आयोग द्वारा दिए गए निर्देशों की प्रति दी जाएगी ।प्रचार प्रसार के कार्य में सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग नहीं करने एवं आदर्श आचार संहिता के संबंध में निर्देशिका उपलब्ध कराई जाएगी।

 

विदित हो कि कोविड-19 के संक्रमण से बचाव हेतु जारी सभी निर्देशिकाओं का पालन करते हुए इस बार बिहार विधानसभा आम चुनाव कराया जाएगा जिसके अंतर्गत प्रति 500 से 1000 व्यक्ति पर एक मतदान केंद्र की स्थापना की गई है।

नामांकन सम्बन्धी जानकारी:

Online पद्धति से नामांकन हेतु अतिरिक्त विकल्प के रूप में कुछ सुविधाएं दी गई हैं जैसे नामांकन प्रारूप जिला निर्वाचन पदाधिकारी के वेबसाइट पर उपलब्ध कराना, ऐसे अभ्यर्थी जो ऑनलाइन पद्धति से नामांकन करना चाहते हैं वह वेबसाइट में नामांकन पत्र की प्रविष्टि कर सकते हैं एवं उसका प्रिंट निकाल कर प्रारूप एक में निर्वाची पदाधिकारी द्वारा निर्गत सूचना में अंकित स्थान पर नामांकन दाखिल कर सकते हैं।इसी प्रकार के अन्य सूचनाओं से अवगत होने के लिए सोमवार को सभी भावी उम्मीदवार एवं राजनीतिक दल के प्रखंड स्तरीय सदस्यों अध्यक्षों का बैठक से प्रशिक्षण कार्यक्रम अपने अपने विधानसभा क्षेत्र में आयोजित किया गया है उम्मीदवारों से अपेक्षित है कि वह प्रशिक्षण का लाभ उठाएं

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!