ब्रेकिंग न्यूज़भ्रष्टाचारराज्य

छठ घाट पर भू माफियाओं का कब्जा , लोगों की आस्था के साथ खिलवाड़

लेस्लीगंज प्रखंड के कुंदरी में पांकी–डाल्टनगंज रोड के किनारे स्थित तालाब (छठ घाट) जो लगभग 100 साल से वहां पर स्थित था उस तालाब में कई साल से इलाके के लोग छठ पर्व मनाते आ रहे हैं और मवेशियों को पीने का पानी और सिंचाई के लिए इस्तेमाल हो रहा था।
उस इलाके के भू माफियाओं ने उस तालाब को मिट्टी से भरकर तालाब का नामोनिशान मिटा दिया है। जिसके खिलाफ आज वहा के ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। चुकी कई वर्षो से तालाब पर छठ मनाया जाता रहा है इसलिए विरोध प्रदर्शन के दौरान माता एवं बहनों ने शुप लेकर सुखा अर्ग भी दिया।
विरोध प्रदर्शन को भाकपा माले के नेता कॉमरेड बी एन सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि आज धर्म के ठेकेदार कहां हैं जब कुंदरी तालाब (छठ घाट) को मिट्टी से भरकर तालाब का नामोनिशान मिटाया जा रहा है। आज वो चुप क्यों हैं? हमारे इलाके के विधायक जिनको यहां को लोगों ने चुनकर जनप्रतिनिधि बनाया वो खुद ही लेस्लीगंज में मेन रोड के किनारे एक तालाब को भरकर घेराबंदी किए हुए हैं, वो जनता के सवालों को क्या ही हल पाएंगे, उसके इसी करतूत को देखकर बाकी लोगो का भी मन बढ़ा है और इलाके के सार्वजनिक तालाब को भरवा कर कब्जा करने की हिम्मत कर रहे हैं। ऐसी ताकतों से हमे मजबूती से लड़ने की जरूरत है।

उन्होंने आगे कहा कि इस लड़ाई को आने वाले छठ तक को जीत लेना है और छठ पर्व इसी जगह पर मनाया जाएगा। भाकपा माले आपके लड़ाइयों और संघर्ष के साथ अगली कतार में खड़ी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!