किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : हज का मतलब है बुराईयों व गुनाहों से तौबा और नेकियों की राह पर ज़िन्दगी गुज़ारना: मुफ्ती ज़ुबैर

दारूलउलूम अमजदीया कदम रसूल में एक दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प आयोजित।

किशनगंज, 15 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के प्रसिद्ध शैक्षणिक संस्थान दारूल उलूम अमजदीया कदम रसूल में सोमवार एक दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प का आयोजित किया गया जिसमें कारी अयाज अहमद, मौलाना नूरूलहोदा एंव आज के मुख्य अतिथि मुफ्ती ज़ुबैर आलम ने हज को जाने वाले आज़मैईन केराम को खिताब किया एवम हज के संबंध में अहम जानकारी दी और हज के तरीकों पर खास बात की। आज के इस एक दिवसीय हज ट्रेनिंग कैम्प के आयोजन में मदरसा अमजदीया कदम रसूल के संचालक कारी मोहसीन रेजा, कारी जावेद, कारी अफज़ल, कारी अहमद रेजा वगैरह, ने अहम योगदान दिया। यहाँ उपस्थित लोगों में डा० असगर आलम, डा० शमशाद आलम, मास्टर कमर रेजा, मास्टर शमशाद आलम, अब्दुर्रहीम, शमीम अहमद, एवं मौलाना काजिम वगैरह के नाम शामिल हैं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुफ्ती जुबैर आलम ने कहा कि हज का मतलब खूद को अल्लाह के बताये मुताबिक ज़िन्दगी गुजारना है बुराईयों और गुनाहों से तौबा करना है। और आगे की जिन्दगी अछाईयों पर गुज़ारना है। मुफ्ती ज़ुबैर आलम ने कहा कि खुशनसीब है वह बन्दा जिन्हें हज की सआदत नसीब होती है। उन्होंने हज पर जाने वाले आज़मैईन केराम से खिताब कर कहा कि आप जब हज पर जायें और उस पवित्र स्थान पर पहुंचे तो जहां आप अपने और अपने घर वालों के लिए सगे संबधियों के लिए दुआ करें वहीं अपने मुल्क भारत की तरक्की व खुशहाली एवं सलामती की भी दुआ करें। ट्रेनिंग की समाप्ती पर कारी मोहसीन रेजा एवं कारी अयाज अहमद ने आये सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया।

Related Articles

Back to top button