किशनगंज : पूर्व विधायक मुजाहिद आलम 14 से 20 मई तक फुलवारी में होने वाले विष्णु महायज्ञ का लिया जायजा।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कोचाधामन के लोकप्रिय पूर्व विधायक सह जदयू प्रदेश उपाध्यक्ष मुजाहिद आलम शुक्रवार को प्रखंड अंतर्गत फुलवारी गांव पहुंच कर 14 से 20 मई को होने वाले विष्णु महायज्ञ की तैयारियों का जायजा लिया एवं आयोजन समिति के सदस्यों से बात की। समिति के सदस्यों ने यज्ञ स्थल पर पूर्व विधायक का माला पहनाकर स्वागत किया। समिति के आग्रह पर मुजाहिद आलम ने आयोजन स्थल का भ्रमण किया और सभी बारीकियों को जानने का प्रयास किया। साथ ही हर सम्भव सहयोग की बात कही। जिले में इस तरह भव्य विष्णु महायज्ञ के आयोजन के लिए समिति व आयोजन स्थल के लिए जमीन उपलब्ध कराने वाले भूवन लाल से मिलकर बधाई दी और विष्णु महायज्ञ स्थल पर आने वाले श्रद्धालुओं से आग्रह किया कि सभी आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस मौके पर मुजाहिद आलम ने कहा कि 14 मई से शुरू होने वाला विष्णु महायज्ञ 20 मई तक जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि पुरुष और महिला श्रद्धालुओं के लिए अलग-अलग विशेष तैयारियां की जा रही हैं। पानी के लिए कई चापाकल लगवाया गया है। अस्थायी शौचालय व अन्य सुविधाएं मुहैया की गई है। समिति के अनुसार मोटरसाइकिल के लिए पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी। आलम के साथ विष्णु महायज्ञ समिति के संयोजक अजय कुमार सिंह (झप्पू सिंह) सचिव मनीष ठाकुर, समाजसेवी मनाज़ीर अहसन, संजय सिंह, गौतम महता, रंजीत महता, विक्रम राय, बजरंगी पासवान, सुखदेव सिंह, राजू व अन्य लोगों की उपस्थित थे।