राज्य

जमशेदपुर, धातकीडी स्थित एशियन इन होटल में जुल्फिकार अनवर द्वारा लिखी गई “लद्दाख और कश्मीर (यात्रा—कथा)” किताब का विमोचन किया गया।..

तारकेश्वर गुप्ता : जमशेदपुर, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर साहिर पाल (सिविल सर्जन सह चीफ मेडिकल ऑफिसर, पश्चिम सिंहभूम) , डॉक्टर मोहमद रेयाज़ (प्रिंसिपल, करीम सिटी कॉलेज) , श्री जयनदन (पूर्व कर्मचारी, टाटा स्टील, जमशेदपुर)
मौजूद रहे।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों ने पुस्तक की प्रशंसा की वा लेखक जेड अनवर सहसरामी जी को बधाई और शुभकामनाएं दी ।

कार्यक्रम में उपस्थित श्री जय नंदन जी जो खुद एक लेखक है, उन्होंने इस पुस्तक की काफी प्रशंसा की साथ ही साथ पुस्तक में लिखी एक दो गजल भी उन्होंने सभी लोगों के समक्ष रखा जिसे सुन सभी लोगो का मन प्रसन्न हो गया । पूरे कार्यक्रम का संचालन “इमाम ग़ज़ाली ख़ान ( सीनियर मैनेजर, टाटा स्टील) द्वारा किया गया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!