अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

कोईलवर थाना कर रही पटना उच्च न्यायालय का आदेश का अवहेलना नहीं हो सकी अब तक अभियुक्त की गिरफ्तारी..

भोजपुर/गुड्डू कुमार, कोइलवर थाना कांड संख्या 55/2017 के अभियुक्त की गिरफ्तारी माननीय पटना उच्च न्यायालय के आदेश के बाद भी नहीं हो रही कोइलवर थाना अभियुक्त किरण कुमारी देवी उर्फ़ कांति देवी और अजय कुमार सिंह की गिरफ्तारी ना जाने क्यों नहीं कर रही है माननीय उच्च न्यायालय पटना के आदेश की भी धज्जियां उड़ाई जा रही है।कोईलवर थाना न्यायालय का आदेश मानने को भी तैयार नहीं है।अन्यथा किरण कुमारी देवी उर्फ़ कांति देवी पति राम अवतार सिंह ग्राम दतियाना थाना विक्रम और अजय कुमार सिंह पिता कोलेश्वर सिंह ग्राम पोस्ट सकड़ी थाना कोईलवर जिला भोजपुर को अब तक जेल भेज चुकी होती।अगर पटना उच्च न्यायालय के आदेश का भी पालन नहीं होगा तो पुलिस प्रशासन से आम लोगों का विश्वास उठ जाएगा।दिनेश पांडे पिता स्वर्गीय शिव विलास पांडे साकिब कुबेर चौक कुल्हाड़ी या थाना कोईलवर जिला भोजपुर का स्थाई निवासी हूं।उषा कंपलीट वायर एंड केबल प्राइवेट लिमिटेड के निर्देशक जीवन कुमार के द्वारा मुझे कंपनी के विस्तार के लिए जमीन खरीदने के लिए लिखित रूप से अधिकृत किया गया कि इस बात की जानकारी होने पर अगल बगल गांव के कई लोग मुझसे संपर्क करके कंपनी के पक्ष में जमीन खरीदने के लिए अनुरोध किया और बहुत सी जमीन खरीद की गई की इसी क्रम में अजय सिंह, अरविंद कुमार सिंह, श्रीमती कांति देवी, मंगल राय हमसे संपर्क करके जमीन खरीदवाने का निवेदन किया।उपरोक्त व्यक्तियों ने मुझे यह भरोसा दिलाया की वे लोग जमीन खरीद बिक्री कराने का काम करते हैं और कंपनी के पक्ष में साफ-सुथरी जमीन खरीदवाने का मुझे पूरा भरोसा दिया कि उनके विश्वास में आकर उन लोगों के माध्यम से जमीन खरीदने के लिए सहमत हो गया। उपरोक्त लोगों ने मुझे कई जमीन के वास्तविक मालिक और जमीन से संबंधित सारा कागजात एवं जमीन मालिक का पहचान पत्र इत्यादि दिखाकर कई विक्रय पत्र कंपनी के पक्ष में दिखाएं और करोड़ों रुपया मुझसे ले लिए उपरोक्त लोगों ने मेरे विश्वास का नाजायज लाभ उठाकर कंपनी के पक्ष में जो भी जमीन निबंधित कराएं वह सारी जमीन में जालसाजी करके जमीन के वास्तविक मालिक के बदले आपने दूसरे दूसरे लोगों को खड़ा कर के एवं उनका जाली पहचान पत्र बनवाकर के कई विक्रय पत्र कंपनी के पक्ष में निबंधित है वहां निष्पादित कराएं और मेरे साथ जालसाजी वो विश्वासघात करके करोड़ों रुपया हड़प ली है।जिसकी जानकारी होने के बाद मैंने आपराधिक मुकदमा किया और सभी मुकदमों में न्यायालय में अभियुक्तों के अपराध की गंभीरता को दिखाते हुए संज्ञान लिया और कई अभियोग जेल भी गए कि इसी क्रम में श्रीमती कांति देवी उर्फ़ किरण देवी ने अजय सिंह के पास मेरे घर आकर और अपने आंखों कांति देवी पति बलिराम शर्मा ग्राम सकरी थाना कोईलवर जिला भोजपुर की रहने वाली महिला बताकर अपनी जमीन विक्रय करने के लिए अपना परिचय पत्र एलपीसी और अपना जमीन का कागजात दिखा कर मुझसे साडे ₹300000 का चेक और नगद रुपया लेकर मंजू सीडीबीएल स्टांप पर एक बैनामा का कागज बना दी और अपनी लड़की तथा लड़का और उनके गवाह भी बनाई कि बाद में मुझे पता चला कि जो महिला कांति देवी बनकर अपनी जमीन बिक्री के नाम पर मुझ से लाखों रुपए ले चुकी है वह वास्तव में लकड़ी की रहने वाली कांति देवी नहीं है बल्कि वह ग्राम दतियाना थाना विक्रम पाली जिला पटना की रहने वाली किरण देवी पति राम अवतार सिंह की पत्नी है जो किरण नेता की नाम से जानी जाती है वहीं कांति देवी बनकर और अपना जाली परिचय पत्र दिखाकर मुझ से लाखों रुपए ले लिया जिसके विरूद्ध मैंने न्यायालय में परिवाद पत्र दाखिल किया जो कोइलवर थाना कांड संख्या 55/ 2017 दर्ज हुआउपरोक्त कांड में अभियुक्त अजय सिंह का अग्रिम जमानत उच्च न्यायालय से खारिज हुआ और उनका नियमित जमानत कई महीने जेल में रहने के बाद माननीय उच्च न्यायालय से हुआ बाकी अभियुक्तों का अग्रिम जमानत माननीय उच्च न्यायालय से खारिज हो गया है और न्यायालय द्वारा गैर जमानती वारंट भी निर्गत है लेकिन पुलिस अभियुक्तों के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं कर रही है चुकी अभियुक्तों का एक बहुत बड़ा ग्रुप है जिसमें कई महिलाएं भी शामिल है और अभियुक्त गण बहुत ही खूंखार व्यक्ति हैं।अभियुक्तों के विरूद्ध मेरे द्वारा कई फौजदारी का मुकदमा किया गया है जिसे सुलह करने के लिए अभियुक्त मेरे ऊपर काफी दबाव बना रहे हैं।अभी किरण देवी और पिंकी कुमारी हमे धमकाने व रेप का मुकदमा करने की धमकी दे रही है।अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने की वजह अभियुक्तों का मनोबल काफी ऊंचा है और मेरे ऊपर कई तरह का खतरा बना हुआ है।ऐसी स्थिति में कोई और थाना कांड संख्या 55 सत्रह में फरार अभियुक्तों को अविलंब गिरफ्तार करना जरूरी है वरना मेरे या मेरे परिवार के साथ किसी भी तरह का गंभीर अपराध घटित हो सकता है।अब देखना है के वरीय पदाधिकारी क्या करते हैं क्या इसका भंडाफोड़ हो सकता है या या ऐसे ही चलता रहेगा बने रहे केवल सच के साथ केवल सच आगे की खबरों को आप से अवगत कराएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button