कोडरमा-अवैध शराब की बिक्री/उत्पादन की रोकथाम को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से की बैठक, दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

अभिजीत दीप –कोडरमा। लोक सभा आम चुनाव 2024 के मद्देनजर अवैध शराब एवं मादक पद्धार्थो के रोकथाम से संबंधित जिला निर्वाचन पदाधिकारी- सह-उपायुक्त श्रीमती मेघा भारद्वाज व पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से समाहरणालय सभागार में जिलास्तरीय प्रर्वतन एजेंसियों, एसएसटी व एफएसटी के पदाधिकारियों के साथ बैठक किया। बैठक में सर्वप्रथम जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त, कोडरमा के द्वारा बताया गया कि कोडरमा बिहार राज्य का सीमावर्ती जिला है और कोडरमा से सटे बिहार राज्य में भी लोकसभा आम चुनाव निर्धारित है। उत्पाद विभाग की टीम एवं थाना प्रभारी मिलकर संयुक्त रुप से अवैध शराब एवं मादक पद्धार्थो के आवागमन/उत्पादन/भण्डारण/ वितरण एवं बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिये।
अवैध शराब की बिक्री/उत्पादन पर जिरो टोलरेन्स रखना सुनिश्चित करेंगे: उपायुक्त मेघा भारद्वाज
कोडरमा जिले के एसएसटी व एफएसटी, उत्पाद विभाग, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारी को निदेश दिया गया कि वे अवैध शराब एवं मादक पद्धार्थो के आवागमन पर रोकथाम हेतु एक टीम के रुप में कार्य करते हुए सक्रिय रुप से सख्त कार्रवाई करेंगें।
स्टेटिक सर्विलांस टीम सभी छोटे-बड़े वाहनों की करें जांच: उपायुक्त
बैठक में उपस्थित उत्पाद अधीक्षक, कोडरमा को निदेश दिया गया कि वे अवैध शराब अथवा वैध शराब जिसका उपयोग निर्वाचन के दौरान मतदाताओं को प्रभावित करने में किया जा सकता है की जब्ती हेतु संबंधित थाना क्षेत्र के थाना प्रभारी के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से अधिक संख्या में छापेमारी करना सुनिश्चित करेंगे। अवैध शराब का आवागमन/उत्पादन/भण्डारण/ वितरण एवं बिक्री पर सख्त कार्रवाई करने का निर्देश अधीक्षक उत्पाद को किया गया। लोक सभा आम चुनाव 2024 के निमित जिला में पुलिस विभाग, राज्य उत्पाद शुल्क विभाग, आयकर विभाग, राज्य वाणिज्यकर विभाग, वन विभाग, सेंट्रल गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स इत्यादि प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा जब्ती की कार्रवाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिये। खास कर अवैध शराब की बिक्री/उत्पादन पर जिरो टोलरेन्स रखना है। कोडरमा जिले के संयुक्त सीमावर्ती चेक पोस्ट पर छोटे से बड़े वाहनों की चेकिंग करते हुए विशेष जब्ती अभियान चलायेंगे और अवैध कैश, अवैध शराब, अवैध ड्रग्स एवं अवैध तस्करी पर विशेष ध्यान देते हुए नियमानुसार कार्रवाई करेंगे। चेक पोस्ट पर जाँच एवं जब्ती की कार्रवाई पुलिस विभाग, उत्पाद विभाग, वन विभाग को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिये। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक श्री अनुदीप सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी श्रीमती रिया सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, उत्पाद अधीक्षक सुजीत कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी विजय कुमार सोनी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी व एसएसटी व एफएसटी के पदाधिकारी मौजूद रहे।