गर्व: संयुक्त राष्ट्र में भाषण देगी किशनगंज की बेटी रोशनी प्रवीण
स्वाती कुमारी/पूनम जायसवाल=बिहार राज्य के किशनगंज की बेटी सामाजिक कार्यकर्ता रोशनी प्रवीण अगले माह में संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय, जिनेवा स्विट्जरलैंड में होने वाले विश्व युवा सम्मेलन 2023 में भारत का प्रतिनिधित्व करेगी। यह समा रो ह 16 नवंबर 2023 को संयुक्त राष्ट्र के मुख्यालय जिनेवा में आयोजित होगी। इस युवा सम्मेलन में पूरे विश्व में मात्र 6 लोगों को चुना गया है। रोशनी भारत का प्रतिनिधित्व करने वाली एकमात्र प्रतिभागी होगी। यह बाल सुरक्षा के मुद्दे पर पिछले कई वर्षों से राज्य सरकार के कार्यक्रम और यूनिसेफ के साथ मिलकर काम कर रही है। 16 नवंबर 2023 को जिनेवा में यंग एक्टिविस्ट समिट में बतौर स्पीकर भाषण देगी। इतना ही नहीं जनवरी 2023 से स्वयं बाल संरक्षण के मुद्दे पर कार्य कर रही है. इन्होंने बाल विवाह को रोकने, ड्रॉप आउट बच्चियों को स्कूल से जोड़ने में काफी अधिक मेहनत की है। उन्हें काफी चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा है रोशनी बताती है कि लोगों के ताने भी सुनने पड़ते थे लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी जब इस क्षेत्र में कदम बढ़ा दिया तो पीछे मुड़कर नहीं देखी। किशनगंज प्रखंड के सिमलबाड़ी निवासी रोशनी प्रवीण एक गरीब परिवार से थी। इस उपलब्धि से उसके परिजन काफी खुश नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस खुशी के पल से उनके परिवार वाले और जिला के लोग खुशी से गदगद हैं। रोशनी बताती है कि विश्व युवा सम्मेलन में आमंत्रण से पहले संयुक्त राष्ट्र संघ के डी ई वी डॉट टीवी के प्रतिनिधि के तौर पर एक टीम किशनगंज जाकर उनका फीडबैक भी लिया था। इस दौरान टीम ने यहां के जिला कल्याण पदाधिकारी महिला हेल्पलाइन सहित गांव के आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों में जाकर बात की थी। इतना ही नहीं गांव के महिलाओं से भी जानकारी ली थी। इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण संयुक्त राष्ट्र संघ से सीधा प्रसारण होगा इसके अलावा इंस्टाग्राम चैनल पर भी किया जाएगा।