District Adminstrationकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ज़िला परिषद ने पुलिस-11 को हराकर कप पर कब्जा जमाया।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस लाइन स्तिथ डे-नाइट वॉलीबॉल टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में हीटर जहांगीर, बेलाल, सर्विस मैन अजेजुल और लिफ्टर मो शफीक की शानदार खेल के बदौलत ज़िला परिषद् किशनगंज ने किशनगंज एसडीपीओ-11 को हराकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।बिहार पुलिस सप्ताह 2023 के उपलक्ष्य में पुलिस पब्लिक के बीच मित्रता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से पुलिस लाइन में पुलिस के द्वारा वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ज़िला परिषद किशनगंज vs एसडीपीओ-11 किशनगंज के बीच खेला गया। टॉस जीतकर ज़िला परिषद ने पहले फील्ड सिलेक्ट किया। एसडीपीओ 11 के खिलाड़ियों ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 5 सेट के मैच में पहला सेट 25/21 से अपने नाम किया वहीं जिला परिषद किशनगंज की टीम ने मैच में वापसी करते हुए लगातार दूसरा, तीसरा और चौथा सेट 25/18, 25/21 और 30/28 से अपने नाम कर 3/1 से फाइनल मैच जीत लिया। चौथा सेट में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के द्वारा बहुत ही कड़ा मुकाबला देखने को मिला, बिलकुल हाई वोल्टेज फाइट हो रहा था, खिलाड़ी, सपोर्टर और दर्शकों की सांसे थम सी गई थी, आंखों देखा हाल सुना रहे कॉमेंटेटर और दर्शक दीघा में बैठे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी भी स्तब्ध थे की ये हो क्या रहा है, लगातार बराबर अंक रहने के कारण सेट समाप्त ही नहीं हो रहा था, आखिरकार 30/28 अंक में जाकर सेट समाप्त हुआ। ज़िला परिषद के तरफ से अच्छा खेल का प्रदर्शन करने वाले लिफ्टर मो शफीक को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। एसडीपीओ 11 के तरफ रंजन कुमार, कादिर और असगर ने अच्छा खेल का प्रदर्शन किया। सनद रहे की फाइनल मैच का उद्घाटन मुख्य अतिथि ज़िला परिषद अध्यक्षा श्रीमती नुदरत महजबीं ने किया था। इससे पूर्व उन्हें बुके देकर सम्मानित किया गया। तत्पश्चात उन्होंने सभी खिलाड़ियों का परिचय कर अभिवादन की एवं फाइनल में पहुंचने के लिए दोनों ही टीमों को शुभकामनाएं दिया।पुरुस्कार वितरण समारोह में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी ने विजेता व उपविजेता टीम को बधाई देते हुए बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करने वाली ज़िला परिषद की टीम का भूरी भूरी प्रशंसा किया। साथ ही उन्होंने कहा की पुलिस सप्ताह में इस तरह के आयोजन से पुलिस पब्लिक में मित्रता बढ़ती है जिससे आम आदमी अपनी समस्या पुलिस को बिना भय बता सके यही बिहार पुलिस सप्ताह मानने का उद्देश है। पुरुस्कार वितरण समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व ज़िप अध्यक्ष प्रतिनिधि सह राजद जिलाध्यक्ष सरवर आलम ने शानदार आयोजन के लिए किशनगंज पुलिस का आभार प्रकट किया एवं विजेता-उपविजेता टीम को बधाई दिया। दोनों टीम के सभी खिलाड़ियों को मेडल एवं प्रतीक चिन्ह देकर हौंसला बढ़ाया। दिलकश प्रेस की तरफ से गेम चेंजर का अवार्ड इमरान आलम को दिया। जहां विजेता टीम को एसडीपीओ अनवर जावेद अंसारी ने ट्रॉफी प्रदान की तो वहीं विशिष्ट अतिथि सरवर आलम ने उपविजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान किया। मैच में रेफरी अरमार के जवान ने निभाया एवं स्कोरिंग की भूमिका आसिफ, सरफराज ने तथा कॉमेंटेटर की भूमिका जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम एवं प्रवेज आलम ने पूरा किया। जिला पार्षद प्रतिनिधि इमरान आलम ने वॉलीबाल टूर्नामेंट में पब्लिक के तरफ से ज़िला परिषद की टीम को आमंत्रित करने के लिए पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक़ मेंगनु का शुक्रिया अदा किया। मैच के दौरान सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, अंचल निरक्षक, सभी पुलिसकर्मी मौजूद थे। टूर्नामेंट के संचालक मेजर विनय कुमार ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों और सहयोगियों एवं अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button