किशनगंज : आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई को डीएम टेढ़ागाछ में जिलास्तरीय आमजनों की सुनेंगे समस्या।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, आपका प्रशासन आपके द्वार कार्यक्रम के तहत 21 जुलाई को जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा टेढ़ागाछ प्रखण्ड में जिला स्तरीय एवं स्थानीय पदाधिकारियों के साथ आमजनों की समस्या सुनेंगे। इस कार्यक्रम के तहत संभावित बाढ़ 2022 से निपटने एवं बाढ़ आपदा प्रबंधन के साथ-साथ भू-संबंधी विवादों व कार्यों जल नल योजना, कटाव ग्रस्त सड़क की मरम्मति, पुल-पुलिया, पहुँच पथ की मरम्मति, बिजली व्यवस्था, स्वास्थ्य संबंधी विषयों समाजिक सुरक्षा से जुड़े मामलों की समीक्षा करेंगे। गौरतलब हो कि 21 जुलाई को पूर्वा० 11 बजे टेढ़ागाछ अंचल में उक्त कार्यक्रम का आयोजन निर्धारित है। जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री के द्वारा आमजनों को अपनी समस्या इस कार्यक्रम के तहत रखने हेतु अपील की गई है ताकि स्थानीय स्तर पर समस्याओं का त्वरित निष्पादन किया जा सके। इस कार्यक्रम में जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।