किशनगंज : दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का हुआ शुभारंभ
विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान का प्रावधान किया गया है: कृष्णा नन्द चक्रवर्ती
किशनगंज, 05 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मंगलवार को संयुक्त कृषि भवन, किशनगंज के प्रागंण में दो दिवसीय कृषि यांत्रिकरण मेला का शुभारंभ किया गया। उक्त मेला का उद्घाटन जिलाधिकारी तुषार सिंगला, द्वारा फीता काटकार एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया। जिसमें किशनगंज विधायक, मो० इजहारूल हुसैन भी सम्मलित हुए। यांत्रिकरण मेला में किशनगंज जिला के विभिन्न कृषि यंत्र विक्रेताओं द्वारा स्टॉल लगाया गया है। जिसमें विभिन्न प्रकार के कृषि यंत्र यथा थ्रेसर, रिपर, मोटर, पावर स्प्रेयर सहित छोटे-बड़े कृषि यंत्रों का प्रदर्शनी लगाया है। यांत्रिकरण मेला में कृषि एवं कृषि से संबद्ध विभाग यथा उद्यान विभाग, मत्स्य विभाग, पशुपालन विभाग, गव्य विभाग, जीविका समूह, कृषि विज्ञान केन्द्र किशनगंज एवं अन्य विभागों द्वारा भी स्टॉल लगाकर अपने-अपने विभाग से संबंधित योजनाओं की जानकारी किसानों को दिया गया। उद्यान विभाग द्वारा अपने स्टॉल में विभिन्न प्रकार के फलों एवं फूलों का प्रादर्श लगाया गया। जिलाधिकारी एवं विधायक एवं अन्य जनप्रतिनिधि द्वारा सभी स्टॉल का निरीक्षण किया गया। जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णा नन्द चक्रवर्ती द्वारा बताया गया कि विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 में कुल 108 प्रकार के कृषि यंत्रों पर अनुदान का प्रावधान किया गया है। जिसके अन्तर्गत ऑनलाईन लौटरी के माध्यम से किसानों को परमिट निर्गत किया गया है। अबतक जिले के सभी प्रखंडों से कुल 372 किसानों को कुल 60.53 लाख रूपये का परमिट निर्गत किया गया है। परमिट के आधार पर कृषि विभाग में पंजीकृत विक्रेता से किसान कृषि यंत्र का क्रय करेगें। मेला में विभिन्न प्रखंडों से आए सैकड़ों किसान एवं स्थानीय जन प्रतिनिधि सहित कृषि विभाग के सभी पदाधिकारी एवं सभी क्षेत्रीय कर्मी उपस्थित रहें तथा मंगलवार को कृषि यांत्रिकरण मेला में कृषकों द्वारा कुल 42 यंत्रो (जिसका अनुदान राशि 2.56 लाख) का क्रय किया गया।