ठाकुरगंज : लॉक डाउन को सफल बनाने में किशनगंज पुलिस सक्रिय।

प्रतिबंधित दुकानदार को दी हिदायत।
किशनगंज-ठाकुरगंज/सुमितराज यादव, कोविड-१९ कोरोना वायरस से बचाव एवम सुरक्षा हेतु लगाए गए देशभर में लॉकडाउन आदेश का सख्ती से पालन कराने में ठाकुरगंज पुलिस लोगों की जीवन रक्षा के लिए लगी है।इसी दौरान घर से बाहर अनावश्यक निकले लोगों को घर के अंदर रहने की सलाह दे रहे हैं।लॉकडाउन के दौरान यहां हर वक्त चहल-पहल रहने वाली मुख्य सड़क बस स्टैंड, महावीर स्थान, मस्तान चौक से लेकर शहर की अन्य सड़कों पर वीरान पड़ी हुई गुरुवार को देखी गई।मेडिकल स्टोर एवं खाद्य सामग्री बेचने की दुकान एवं सब्जी की दुकानें यथावत पूर्व की तरह खुली हुई हैं। हालांकि, खरीदारी करने कम लोग आ रहे हैं।दुकानों के आगे डिस्टेंस मार्क लगाया गया था।जो अब मिट चुकी है।कई दुकानों पर रस्सी से घेरे लगाए हुए थे।लेकिन, अब नहीं दिख रहे हैं।पूर्व में सोसल डिस्टेंसिग को लेकर काफी सुरक्षा के इंतजाम दुकानदारों द्वारा किए गए थे।ताकि, लोग खरीदारी के दौरान डिस्टेंस बनाकर बारी-बारी से खरीदारी करें।बावजूद सुबह एवं शाम बाजारों में सब्जी खरीदारी के नाम पर लोग जुटते हैं।ठाकुरगंज में प्रखंड मुख्यालय सहित बस पड़ाव, रेलवे स्टेशन, सरकारी कार्यालयों में वीरानगी छाई हुई है।यहां की सड़कों पर बाइक चालक डबल एवं ट्रिपल लोड बाइक लेकर आवाजाही कर रहे हैं।हालांकि, पुलिस इनलोगों की बाईक रोककर पुलिसिया अंदाज में खैरियत भी ले रहीं हैं।जुर्माना भी वसूल रहे हैं। कुछ लोग तो अपने वाहन में आवश्यक सेवा का स्टीकर लगाकर इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।गली-मोहल्ले में बेखौफ लोग बाहर निकल रहे हैं।नगर पंचायत द्वारा सेनिटाइज का कार्य चली थी। लेकिन, फिलहाल वो भी बंद है।इन दिनों पुलिस गश्ती में भी तेजी आ गई है।