अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : ओवरलोड बालू ले जाने वाले प्रदूषण का रखते है पूरा ख्याल

ताकि तिरपाल के अंदर का खजाना उर ना जाए

किशनगंज, 25 जनवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला के ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड माफिया का तांडव बढ़ता ही जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त रूट पर पर अहले सुबह और शाम होते ही ओवरलोड वाहनों का परिचालन एंट्री माफियाओं के द्वारा शुरू हो जाता है। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकेशन से सिग्नल के सहारे वाहनों को पार कराया जाता है। ठाकुरगंज बहादुरगंज रूट पर ओवरलोड वाहनों का ठहराव का अड्डा गंभीरगढ़ चौक एनएच, भेलागुरी पेट्रोल पंप परिसर में, साबोंडांगी चौक के आसपास में है। गौर करने वाली बात है कि ओवरलोड वाहनों को तिरपाल से ढक कर ले जाया जाता है माफिया प्रदूषण का पूरा ध्यान रख रहे है ताकि तिरपाल के अंदर का खजाना उर ना जाए। ओवरलोड का खेल रात के अंधेरे में तो चलता है लेकिन दिन के उजाले में भी बिना किसी डर के चलता है मानो के जिला में इसके लिए अलग कानून बनाए गए हो। सूत्र से प्राप्त जानकारी के अनुसार कोई एक इंट्री माफिया किशनगंज में भाड़े के मकान में रहकर डायमंड कोड के सहारे जिलेभर में ओवरलोड वाहनों का परिचालन खुल्लम-खुल्ला करवा रहा है जो जांच का विषय बना हुआ है। उच्च स्तरीय जांच से ही पता चल पाएगा कि आखिर डायमंड कोड किसका है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!