किशनगंज : गंभीर आपराधिक इतिहास वाले तीन आरोपियों की संपत्ति जब्ती की कार्रवाई शुरू
किशनगंज पुलिस की BNSS धारा-107 के तहत बड़ी कार्रवाई

किशनगंज,05अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह,
किशनगंज पुलिस ने गबन और अवैध व्यापार से अर्जित संपत्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। BNSS की धारा-107 के तहत तीन आरोपियों की चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि इन आरोपियों पर हत्या, लूट, अपहरण, मादक पदार्थों की तस्करी, यौन अपराध और ठगी सहित कई गंभीर मामले दर्ज हैं।
पहले आरोपी रहीमुल्ला उर्फ हब्बर (उम्र 53 वर्ष) पर थाना ठाकुरगंज में हत्या, लूट, पॉक्सो, एससी/एसटी एक्ट और आईटीपीए जैसे मामलों में छह से अधिक केस दर्ज हैं।
दूसरे आरोपी चांद हुसैन उर्फ चांद (उम्र 35 वर्ष) और तीसरे आरोपी मो. कुर्बान (उम्र 50 वर्ष) पर महिला थाना, बहादुरगंज थाना और अन्य थानों में हत्या के प्रयास, बलात्कार, अपहरण, मादक पदार्थ तस्करी और अवैध हथियार रखने के कई मामले दर्ज हैं।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बताया कि न्यायालय से आदेश प्राप्त होने पर इनकी संपत्तियों को जब्त किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अपराध से अर्जित संपत्ति पर कानूनी कार्रवाई अपराधियों के खिलाफ बड़ा संदेश है और जिले में कानून-व्यवस्था को सुदृढ़ करने का प्रयास है।
किशनगंज एसपी सागर कुमार ने आम जनता से अपील की है कि किसी भी आपात स्थिति में डायल-112 पर संपर्क करें।