District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : डीएम ने किया कोचाधामन थाना का निरीक्षण, थाना भवन में सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन के दिए निर्देश।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, डीएम श्रीकांत शास्त्री, के द्वारा गुरुवार को कोचाधामन थाना का निरीक्षण किया गया। साथ ही प्रखंड मुख्यालय स्थित आरटीपीएस काउंटर का भी निरीक्षण किया गया। डीएम ने कोचाधामन थाना पहुंचकर थाना का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम डीएम को थाना में गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने थाना में संधारित सभी प्रकार की पंजी, केस डायरी की अद्यतन स्थिति, चौकीदार दफादर पंजी, स्थापना पंजी, फरारी पंजी, गुंडा पंजी, आगत निर्गत पंजी, आम जनता से प्राप्त आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज करने संबधित कार्रवाई, सिरिस्ता, मालखाना, महिला हाजत, पुरुष हाजत, अनुसंधान कक्ष, रिसेप्शन काउंटर, आम जनता के बैठने की व्यवस्था आदि का निरीक्षण किया गया। प्रायः सभी पंजियों में प्रविष्टि अद्यतन पाया गया। कोचाधामन एसएचओ सुमन कुमार सिंह को जनपरिवाद के प्रति गंभीर रहने का निर्देश दिया गया। थाना में अनुसंधान और विधि व्यवस्था इकाई के कार्यों में प्रतिनियुक्त पुलिस कर्मियों के बारे में जानकारी ली गई। साथ ही, सभी वारंट, कुर्की जब्ती मामले के क्रियान्वयन की समीक्षा भी की गई। लंबित वारंट के एक्जीक्यूशन त्वरित गति से कराने, कांडो में गुणवता और तकनीकी पहलुओं के साथ अनुसंधान करवाने का निर्देश दिया गया। थाना प्रभारी समेत पुलिस बल के क्षेत्र में भ्रमणशील रहने और विधि व्यवस्था संधारण के निर्देश दिए गए। थाना का मालखाने का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में डीएम ने निर्देश दिया कि थाना का संचालन तो नए भवन से हो रहा है, परंतु थाना भवन में सीसीटीवी कैमरा इंस्टॉल नहीं होने पर इसे शीघ्र इंस्टॉल करवाने और सभी पंजियों के सभी कॉलम को नियमित रूप से अद्यतन करने का निर्देश डीएम श्रीकांत शास्त्री ने कोचाधामन थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह को दिया।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!