किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : एसपी ने कंट्रोल रूम का किया निरीक्षण

एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली 112 के कार्यप्रणाली से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया

किशनगंज, 20 नवंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाए जाने व अपराध नियंत्रण के मद्देनजर किशनगंज पुलिस लगातार सतर्कता बरतते हुए आवश्यक उपाय कर रही है। इसी कड़ी में जिले में मंगलवार की रात्रि वाहन जांच अभियान चलाया गया। इधर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने बीती रात को ही पुलिस कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। निरीक्षण की भनक पहले से किसी को भी नहीं थी। इस दौरान एसपी ने शहर में लगे सीसीटीवी कैमरों और आपातकालीन प्रतिक्रिया प्रणाली 112 के कार्यप्रणाली से संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इसके साथ ही अधिकारियों को सीसीटीवी कैमरों से 24×7 प्रभावी निगरानी रखने, आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखने और आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही कंट्रोल रूम के संचालन और संसाधनों का उचित उपयोग सुनिश्चित करना तथा बिहार पुलिस मुख्यालय द्वारा आवंटित 5 आधुनिक कैमरों को जल्द ही अधिष्ठापित करने पर भी निर्देश दिया गया। एसपी ने डायल 112 के बारे में भी जानकारी लेते हुए यह देखा की कौन से वाहन किस किस स्थान में तैनात है। एसपी ने कंट्रोल रूप में पदस्थापित कर्मियों को भी आवश्यक दिशा निर्देश दिया। वही रात्रि में किशनगंज के सभी चेक पोस्ट, गलगलिया चेक पोस्ट,अररिया जिले की सीमा में लगने वाली चेक पोस्ट आदि में वाहनों की जांच की गई। इसे लेकर एसपी ने थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!