किशनगंज :एसपी ने देर रात किया निरीक्षण, महिला सिपाही को किया पुरस्कृत, लापरवाह कर्मियों पर कार्रवाई

किशनगंज,10जुलाई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक सागर कुमार पूरी तरह सक्रिय नजर आ रहे हैं। बीती रात एसपी ने अचानक ईवीएम सुरक्षा ड्यूटी और सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों की उपस्थिति, सतर्कता और जिम्मेदारी की जांच की।
निरीक्षण के दौरान ईवीएम सुरक्षा में तैनात महिला सिपाही कौशल्या कुमारी की ड्यूटी के प्रति तत्परता और सजगता को देख एसपी ने उसकी प्रशंसा करते हुए उसे ₹1000 का इनाम देकर सम्मानित किया। वहीं ड्यूटी में लापरवाही बरतने पर ईआरभी-4 के सिपाही दीपक कुमार का एक दिन का वेतन काटने का आदेश दिया गया।
इसके बाद एसपी ने सदर थाना पहुंचकर रात्रिकालीन उपस्थिति पंजी का अवलोकन किया और जांच की कि ड्यूटी में कितने कर्मी तैनात थे, कौन उपस्थित थे और रात्रि गश्ती में किन अधिकारियों को कहाँ लगाया गया है। इस दौरान अवर निरीक्षक रूपम कुमारी के निर्धारित OD ड्यूटी में दो घंटे की देरी से पहुंचने पर आधे दिन के वेतन कटौती का निर्देश दिया गया।
इसी बीच एसपी के रात्रि भ्रमण की सूचना मिलते ही जिले भर की पुलिस सक्रिय हो गई। वाहन जांच अभियान तेज कर दिया गया और संदिग्ध व्यक्तियों से पूछताछ की गई। एसपी सागर कुमार ने कहा कि, “जिले की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए लगातार निगरानी की जा रही है। अपराध और असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। इसमें आम नागरिकों की सहभागिता भी आवश्यक है।”
एसपी ने आमजनों से अपील की कि वे अपराध नियंत्रण में पुलिस का सहयोग करें, ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे।