अपराधताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

उपायुक्त कोडरमा ने मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में चल रहे मनरेगा योजनाओं का निरीक्षण किया..

कोडरमा/अभिजीत दीप, लॉकडाउन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करते हुए मनरेगा का कार्य प्रारंभ हो चुका है।इसके तहत सिंचाई के साधन, जल स्त्रोत पर कार्य, तालाब, टीसीबी का निर्माण, कृषि संबंधी कार्य एवं आम बागवानी योजना आदि शुरू की गई है। इसी क्रम में आज कोडरमा उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने मरकच्चो प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में संचालित सरकार की लोक जनकल्याणकारी योजनाओं का निरीक्षण कर वस्तुस्थिति का जायजा लिया।

नावाडीह पंचायत के पिछले 4 वर्ष में किये गये डोभा निर्माण कार्य के जांच के आदेश।निरीक्षण के क्रम में नावाडीह पंचायत के बहादूरपूर में मनरेगा में जेसीबी मशीन के उपयोग की शिकायत पर दो जेसीबी को जब्त करके थाना में लगवाने का निर्देश दिया।उन्होने बीपीओ और रोजगार सेवक को फटकार लगाते हुये मनरेगा कार्यों मे जेसीबी मशीन का उपयोग नही करने की चेतावनी दी।साथ ही नावाडीह प्रखंड मे विगत 4 वर्षों मे किये गये डोभा निर्माण के कार्य की जांच कराने के उद्देश्य से अनुमंडल पदाधिकारी के नेतृत्व में जांच कमिटी गठित की जिसमें कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता को भी शामिल किया गया है।

बाइक से चलकर पहुंचे भगतियाडीह गांवनिरीक्षण के क्रम में रास्ता सही नहीं होने के कारण प्रखंड के पुरनानगर पंचायत के भगतियाडीह गांव में उपायुक्त बाइक से पहुंचे और योजनाओं का जायजा लिया।जहाँ उपायुक्त ने डोभा निर्माण कार्य में काम कर रहे हैं दूसरे राज्यों से आए हुए प्रवासी मजदूरों से बात की।उपायुक्त ने मजदूरों आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोगों को आवश्यकता होने पर और भी योजनाएं के तहत काम दिया जाएगा।उन्होनें प्रखंड विकास पदाधिकारी को भी हर एक गांव में कितने मजदूर बाहर से लौटे है और उनमें कितने काम करने के लिये इच्छुक है इसके अनुसार पर्याप्त मात्रा में योजनाओं का चयन करने का निर्देश दिया।शारीरिक दूरी का अनुपालन करवाते हुये और मास्क का उपयोग सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने टीसीबीे का निर्माण कार्य, आम बागवानी योजना तथा मनरेगा की संचालित विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी ली।साथ ही वहां उपस्थित कर्मियों को निर्देश दिया कि कोई भी कार्य करते वक्त शारीरिक दूरी का अनुपालन करें।मास्क का उपयोग अवश्य करें ताकि इस संक्रमण को नियंत्रण में रखा जा सके।साथ ही मौके पर उपस्थित मरकच्चो प्रखंड विकास पदाधिकारी को लगातार क्षेत्र भ्रमण कर मनरेगा में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का संचालन और अधिक प्रवासी मजदूरों को जोड़ने काे कहा।साथ ही यह भी निर्देश दिया कि जिला प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन की शिकायत दर्ज करवाने के लिये आम लोगों को दो वॉट्सएप्प नंबर जारी किये है।फील्ड में जेसीबी मशीन के उपयोग नहीं होना चाहिए अन्यथा जानकारी प्राप्त होने पर संबंधित पदाधिकारी, कर्मी एवं संलिप्त व्यक्तियों पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।साथ ही कार्य के दौरान ये सुनिश्चित करें कि मजदूर मास्क और सेनिटाइजर का उपयोग कर रहें हैं या नहीं।सभी कार्य स्थल पर पीने का शुद्ध पानी, सेनिटाइजर, हैंड वाॅश और मजदूरों का जॉब कार्ड, निरीक्षण पंजी आदि रहना अतिआवश्यक है।इस मौके पर गोपनीय प्रभारी जयपाल सोय, प्रखंड विकास पदाधिकारी सुकेशनी, अंचल अधिकारी राम सुमन प्रसाद एवं प्रखंड के कर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!