किशनगंज : एसपी ने किया साइबर थाना का उदघाटन

पुलिस अधीक्षक डॉ इनाम उल हक मेगणू ने साईबर थाना का उद्धघाटन किया कहा-साईबर अपराधी अब बच नहीं पायेंगे, इस तरह के अपराध करने वाले अब जाएंगे जेल।
किशनगंज, 09 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले में साइबर थाना खोला गया है। साइबर थाना का उदघाटन शुक्रवार को एसपी डा० इनाम उल हक मेगनु ने फीता काटकर किया।साइबर थाना सदर थाना परिसर में बने पुराने एससीएसटी थाना भवन में खोला गया है। साइबर थाने में जिले भर के साइबर अपराध से सम्बंधित मामले साइबर थाने में ही दर्ज होंगे। डीएसपी रैंक के अधिकारी साइबर थाना की मोनेटरिंग करेंगे। जिसमें दो इंस्पेक्टर रैंक के अधिकारी सहित अन्य अधिकारी की तैनाती की जाएगी। थाना तकनीकी सुविधाओं से लेश होगा। साइबर से जुड़े सभी मामलों को अब थाने में आवेदन न देकर साइबर थाना में आवेदन देना होगा। साइबर थाना पूरे राज्य में एक साथ एक ही दिन खोला गया है। एसपी डा० मेगनु ने बताया कि राज्य में एक साथ किशनगंज सहित अन्य जिलों में साइबर थाना खोला गया है।
डिजिटल युग मे सुदूरवर्ती क्षेत्रों में सीएसपी सेंटर खुल चुका है। ज्यादातर कारोबार डिजिटल पैमेंट के माध्यम से चल रहा है। हाल के दिनों में साइबर अपराधी सक्रिय हो गए थे। लगातार साइबर क्राइम की घटना को देखते हुए पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने के लिए नए साइबर थाने का उदघाटन किया गया है। एसपी ने कहा कि डेडिकेटेड साइबर थाना खुलने से इसके माध्यम से लोगों को साइबर अपराध से संबंधित जागरूक भी किया जायेगा। थाना के उदघाटन के दौरान प्रशिक्षु डीएसपी राजन कुमार, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, सार्जेंट मेजर विनय कुमार सिंह, अवर निरीक्षक नवीन कुमार, अवर निरीक्षक कुणाल कुमार, महिला थानाध्यक्ष विनीता कुमारी आदि मौजूद थी।