District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : SP डॉ इनामुल हक मेंगनु ने सदर थाना परिसर में जब्त किए गए जर्जर वाहनों की निलामी व परिसर के कई जर्जर भवनों का किया निरीक्षण।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एसपी डा. इनामुल हक मेंगनू ने मंगलवार की शाम सदर थाना परिसर में जब्त किए गए जर्जर वाहनों की निलामी व परिसर के कई जर्जर भवनों का निरीक्षण किया। एसपी श्री मेंगनु ने थाना परिसर में रखे जब्त वाहनों का निरीक्षण कर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह को कई दिशा निर्देश दिए। जब्त वाहनों की सूची तैयार कर निलामी प्रक्रिया को जल्द कराने के आदेश भी दिए। एसपी ने थाना परिसर में रखे वाहनों का जायजा लिया और जल्द सूची तैयार करने का निर्देश दिया। ताकि जर्जर पड़े वाहनों की निलामी प्रक्रिया शुरू हो पाए। साथ ही थाना परिसर में कई जर्जर भवनों का भी निरीक्षण किया और कहा जल्द जर्जर भवनों का विभाग के आदेश पर डिस्मेंटल करने की प्रक्रिया की जाएगी। इस दौरान एसपी ने मालखाना का भी निरीक्षण किया और मालखाना के पंजी को अपडेट करने का निर्देश दिया। मालखाना पंजी अपडेट को लेकर पीएसआई के टीम को लगाया गया। एसपी ने थाना परिसर के निरीक्षण के दौरान परिसर की साफ सफाई कराने का भी निर्देश दिया है। उन्होंने पूरे थाना परिसर का घूमकर निरीक्षण किया थाना मे आए फरियादियों से भी परेशानी के बाबत जानकारी हासिल कर थानाध्यक्ष को फरियादियों के साथ कुशल व्यवहार के साथ उनकी परेशानी को सुनने और हर संभव हल करने की कोशिश करने का निर्देश दिया। मौके पर सदर थानाध्यक्ष अमर प्रसाद सिंह, प्रक्षिक्षु एसआई राहुल कुमार, कुणाल कुमार, रामलाल भारती सहित पुलिसकर्मी मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!