किशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज : एसपी ने सदर थाना का किया औचक निरीक्षण

कांडों की समीक्षा, साफ-सफाई व फरियादियों की व्यवस्था का लिया जायजा

किशनगंज,23जनवरी(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने शुक्रवार को सदर थाना का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा के साथ-साथ थाना परिसर की साफ-सफाई, फरियादियों के आगमन एवं उनकी सुविधा से जुड़ी व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

एसपी संतोष कुमार शुक्रवार अपराह्न तीन बजे के बाद अचानक सदर थाना पहुंचे।उनके निरीक्षण की पूर्व सूचना किसी भी पुलिस कर्मी को नहीं थी। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने विशेष रूप से लंबित एवं गंभीर कांडों की समीक्षा की और थाना के सभी अभिलेखों व संचिकाओं की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली। उन्होंने पूरे थाना परिसर का भी निरीक्षण किया।

इस दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि थाना आने वाले फरियादियों के साथ शालीन एवं संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित किया जाए। फरियाद लेकर थाना आने वाले किसी भी व्यक्ति को अनावश्यक परेशानी नहीं होनी चाहिए।

एसपी ने लंबित मामलों के समयबद्ध निष्पादन का निर्देश देते हुए कहा कि गंभीर मामलों में दर्ज कांडों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादित किया जाए।उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि कांडों को बिना कारण लंबित न रखा जाए, ताकि समय पर आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित हो सके और दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

निरीक्षण के दौरान एसपी ने विशेष रूप से युवा पुलिस पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अनुसंधानकर्ता कांड के अनुसंधान के दौरान घटनास्थल पर अवश्य जाएं, जिससे निर्दोष व्यक्ति न फंसे और दोषियों को साक्ष्यों के आधार पर दंडित किया जा सके।

अंत में एसपी ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारियों को कार्यप्रणाली में और अधिक पारदर्शिता, तत्परता और संवेदनशीलता लाने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!