किशनगंज : विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा हुआ प्रारंभ
सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा सह कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ राधे राधे के जयकारे से गुंजायमान हुआ शहर
किशनगंज, 26 फरवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, शहर के तेघरिया स्थित श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर के पाटोत्सव अवसर पर एवं पंडित बृजमोहन व्यास की पावन स्मृति में सात दिवसीय श्रीमद भागवत कथा का शुभारंभ सोमवार को शहर में भव्य कलश शोभा यात्रा निकालकर की गई। शहर के थिरानी धर्मशाला शिव मंदिर प्रांगण से कलश शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें महिलाओं ने माथे पर कलश लिए शोभायात्रा का हिस्सा बनी और शहर के धर्मशाला रोड, नेमचंद रोड, गांधी चौक, कांग्रेस ऑफिस, धर्मशाला रोड, ठाकुरबारी रोड, तेघरिया होता हुआ श्री राधा सर्वेश्वर मंदिर स्थित कथा स्थल पहुंचकर संपन्न हुआ। इस दौरान राधे राधे के जयकारे से शहर गुंजायमान हो उठा। गाजे बाजे के साथ निकाली गई कलश शोभायात्रा में आगे आगे मुख्य जजमान माथे पर भागवत गीता लेकर चल रहे थे उनके पीछे बड़ी संख्या में महिलाएं माथे पर कलश लिए और मुख में राधे-राधे का जयकारा लगाते हुए चल रही थी, सबसे पीछे कथावाचक धर्मेश जी महाराज खुली जीप में सवार होकर शहर वासियों का अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। इस दौरान शहर में भक्ति का माहौल बना रहा। इसके बाद कथा स्थल पर विधि विधान एवं वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा प्रारंभ हुआ। 26 फरवरी से 3 मार्च तक कथा 2 से शाम 6 बजे तक चलेगी। सप्तऋषि मंदिर भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष बजरंग लाल पारीक ने बताया कि भागवत कथा में अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता गौवत्स कथावाचक धर्मेश जी महाराज कथा का वाचन कर रहे हैं। कलश शोभा यात्रा में अध्यक्ष बजरंगलाल पारीक, श्याम सुंदर रिणवा, पंडित उत्तम चंद उपाध्याय, डिंपल शर्मा दंपति, शंकर शर्मा, सुशील शर्मा, मदन शर्मा, राजू शर्मा, मुकुंद शर्मा कमल मित्तल, दिनेश पारीक, दिनेश अग्रवाल, राजू शर्मा, बालकृष्ण अग्रवाल, उमापारिक, अशोक चितलांगिया, विनोद सिंघल, अजय मोदी सहित बड़ी संख्या में भक्त मौजूद थे। वही कथा स्थल पर पंडित कृष्ण जी महाराज पप्पू शर्मा राजू पारीक मौजूद थे।