ताजा खबरप्रमुख खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : प्रशिक्षुओं के बीच शतरंज प्रतियोगिता आयोजित..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, जिला शतरंज संघ के तत्वाधान में सीएसपी संचालक दुलाल कुमार सिंह के सौजन्य से शनिवार को तेघरिया स्थित शतरंज प्रशिक्षण केंद्र किशनगंज चेस एकेडमी में प्रशिक्षुओ के बीच एक निशुल्क शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें करीब 50 प्रशिक्षुओं ने भाग लिया।सारे प्रतिभागियों को दो विभागों में बांट कर प्रतियोगिता को संपूर्ण किया गया।अपने-अपने विभागों में पायल दास एवं रिया गुप्ता को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ।सोयम तमांग एवं आरव सांडिलय द्वितीय स्थानों पर रहे जबकि रोहित गुप्ता एवं शिवम रॉय को तीसरे स्थानों पर संतोष करना पड़ा।अपूर्व अंश, महिता अग्रवाल, मानव तमांग, विनायक शर्मा, आयुषी कुमारी, वंश सिन्हा, राधिका पाल, रितिका सिन्हा, रित्विक मजूमदार एवं अनिकेत साहा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।कार्यक्रम के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि खगड़ा निवासी तथा राष्ट्रीय खिलाड़ी लक्ष्य सिंह के पिता दुलाल कुमार सिंह ने कहा कि यह उनका व्यक्तिगत अनुभव है कि शतरंज खेलने से बच्चों का बहुमुखी विकास संभव है इसके निरंतर अभ्यास से बच्चे अपनी पढ़ाई में भी लंबे समय तक अपना मनो निवेश कर पाने में सक्षम होते हैं यहां तक कि मंदबुद्धि वाले बच्चों में भी इस खेल के अभ्यास से लाभ होता हुआ परिलक्षित हुआ है अतः अभिभावकों को चाहिए कि वह अपने बच्चों को यह खेल सीखने हेतु प्रेरित करें।जिला शतरंज संघ के महासचिव शंकर नारायण दत्ता ने जानकारी दी कि संघ के वरीय संयुक्त सचिव कमल कर्मकार संयुक्त, सचिव सुधांशु सरकार, सहायक सचिव मुकेश कुमार, सौरभ कुमार, रूद्र तिवारी, अमन कुमार गुप्ता एवं अन्य के सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाया गया।मौके पर मौजूद जिला शतरंज संघ के वरीय उपाध्यक्ष श्री मनोज गट्टानी ने इस कार्यक्रम के प्रायोजक दुलाल कुमार सिंह को अपने संघ की ओर से धन्यवाद ज्ञापन किया।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!