किशनगंज : सदर पुलिस ने 12 केजी 300 ग्राम गांजा के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार
बस के अंदर दो बैगों की जांच में गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल व 6565 रुपये नगदी भी बरामद किया
किशनगंज, 15 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर पुलिस ने फरिंगगोला चेकपोस्ट में एक बस में तालाशी के दौरान 12 केजी 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। गांजा के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। पकड़ा गया युवक इकरामुल हक भैशबंधा कटिहार व मो० नजरुल बलिया बैलेन कटिहार का रहने वाला हैं। इसमे एक युवक दिव्यांग है। पुलिस ने फरिंग्गोला चेकपोस्ट मे बंगाल की और से आ रही बस को रोककर टीम में शामिल अवर निरीक्षक शहनवाज खान व सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार यादव के द्वारा तलाशी ली गई। बस के अंदर दो बैगों की जांच में गांजा बरामद किया गया। पुलिस ने इनके पास से दो मोबाइल व 6565 रुपये नगदी भी बरामद किया है। पकड़े गए आरोपियों ने गुरुवार को पुछताछ मे बताया कि बंगाल के सिलीगुड़ी से गांजा लेकर दालकोला की ओर जा रहे थे। वहीं गांजा को दालकोला से दुसरे गाड़ी से कटिहार ले जाया जाना था। पुलिस यह जांच कर रही है की दोनो कितने समय से इस कारोबार में थे। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया गया है।