ठाकुरगंज : अवैध रूप से जमीन कब्जा का आरोप, डीएम, सीएम व भुमी सुधार मंत्री को लिखा आवेदन
नगर पंचायत पौआखाली में मौजा पौआखाली थाना नंबर 222 खाता नंबर 656 के अंतर्गत पौआखाली बीच शहर में लगभग 10 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर एवं हाल ही में खरीद बिक्री किया गया है
किशनगंज, 15 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, गुरुवार को पूर्व सरपंच तोहिद आलम, मो० फ़ैज़ आलम, पुर्व समिति सदस्य नौशाद आलम, प्रदीप कुमार सिन्हा, समाजसेवी दिलीप कुमार सिन्हा ने किशनगंज डीएम को दिए गए लिखित आवेदन में बताया है कि नगर पंचायत पौआखाली में मौजा पौआखाली थाना नंबर 222 खाता नंबर 656 के अंतर्गत पौआखाली बीच शहर में लगभग 10 एकड़ जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर एवं हाल ही में खरीद बिक्री किया गया है। पौआखाली बीच बाजार में अभी भी बिहार सरकार सैरात की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य चल रहा है एवं पहले से भी लगभग 10 एकड़ जमीन पर पूंजीपति लोगों का दुकान व मकान बना हुआ है जिसका बाजार मूल्य लगभग अरबों रुपए में है। लिखित आवेदन में आगे कहा गया है कि पौआखाली नगर पंचायत में एक शौचालय भी नहीं है और ना ही यात्री पड़ाव है ना ही बस स्टैंड, टेंपो स्टैंड है बाजार में कहीं पर पब्लिक को खड़ा होने की जगह तक नहीं। दिनभर जाम की स्थिति बनी रहती है। उक्त सभी लोगों ने निर्माण मकान का भौतिक सत्यापन कर सरकारी जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर शहर का जनौधार करने की मांग की है। साथ में उक्त लोगों का आरोप यह भी है कि स्थानीय पुलिस प्रशासन को एक लिखित सूचना देने पर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। थानाध्यक्ष द्वारा आवेदन पर कार्रवाई नहीं करने के लगाए गए आरोप पर पौआखाली थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि जिसके विरुद्ध आवेदन थाना में दिया गया था, उस मृत व्यक्ति की पत्नी और भाई ने जमीन का पर्चा और रसीद दिखाया जिसके बाद थानाध्यक्ष द्वारा अंचल अधिकारी ठाकुरगंज को पर्चा और रसीद भेज दिया गया। आगे थानाध्यक्ष रंजन कुमार यादव ने कहा कि जमीन से जुड़ा हुआ फैसला, जांच, अंचल अधिकारी ही करेंगे। अंचला अधिकारी द्वारा जैसा आदेश प्राप्त होगा वैसा ही किया जाएगा।