किशनगंज : ऋत्विक बने अंतर्राष्ट्रीय शतरंज खिलाड़ी
शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे ने ऋत्विक को 1537 अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान की है

किशनगंज, 10 अप्रैल (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, लोहरपट्टी निवासी रंजीत मजूमदार व रोमी दास के पुत्र तथा स्थानीय सेंट जेवियर्स इंग्लिश मीडियम स्कूल के वर्ग 7 तथा चेस क्रॉप्स के छात्र ऋत्विक मजूमदार ने अपनी छोटी सी उम्र में शतरंज खेल में अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटेड खिलाड़ी बन पाने में महत्वपूर्ण सफलता पाई है। शतरंज खेल के अंतर्राष्ट्रीय नियामक संस्था फिडे ने ऋत्विक को 1537 अंतर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग प्रदान की है। उपरोक्त जानकारी जिला शतरंज संघ के मानद महासचिव शंकर नारायण दत्ता एवं वरीय संयुक्त सचिव तथा चेस क्रॉप्स के सीईओ व ऋत्विक के निजी कोच कमल कर्मकार ने दी। उन्होंने बताया कि ऋत्विक ने संप्रति असम में आयोजित की गई प्रथम सकतम ओपन अन्तर्राष्ट्रीय फिडे रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता में शामिल पूरे देश के कुल 363 खिलाड़ियों के बीच प्रतिस्पर्धा कर यह उपलब्धि हासिल की है। ऋत्विक को उनकी इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर उनके विद्यालय के प्राचार्य फादर फुलजेंस टोपनो, संघ के उपाध्यक्ष मो. तारीक अनवर के साथ-साथ अन्य उपाध्यक्षगण यथा मो. कलीमुद्दीन, मनीष जालान, शिफा सैयद हफीज, डा. एम आलम, आसिफ इकबाल, मिक्की साहा, संजय किल्ला, पदम जैन, अमृता साव, राजेश कुमार दास, डा. अशोक प्रसाद, सोमनाथ पांडे, डा. के के कश्यप, दानिश इकबाल, हृदय रंजन घोष, दिनेश पारीक, दीपक श्रीवास्तव एवं अन्य ने बधाई दी है।