किशनगंज : कचड़ा चुनने वाला और भीख मांगने वाला सूखा नशा बेच कर बना लखपति
भीख मांगने वाली शहनाज खातून उर्फ धौली ठेला चालक अपने पति शंकर उर्फ रहमान के साथ मिल कर शहरी क्षेत्र खगड़ा में सुखा नशा स्मैक व अन्य नशीला पदार्थ का कारोबार कर लखपति बन गई है
किशनगंज, 11 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, भीख मांगने वाली शहनाज खातून उर्फ धौली ठेला चालक अपने पति शंकर उर्फ रहमान के साथ मिल कर शहरी क्षेत्र खगड़ा में सुखा नशा स्मैक व अन्य नशीला पदार्थ का कारोबार कर लखपति बन गई है। नशीला पदार्थ बेच कर कई युवाओ के जिंदगी को बर्बाद कर व कई का जीवन समाप्त कर लाखो रुपये कमाने वाली शहनाज खातून उर्फ धौली के खिलाफ स्थानीय लोगो ने एसपी से गुहार लगाई है। स्थानीय लोगो ने एसपी से शहनाज खातून उर्फ धौली पर कार्रवाई करते हुए उसके चल-अचल संपत्ति का जांच कराने का मांग किया है। संपत्ति का ब्यौरा भी स्थानीय लोगो ने पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन के साथ दिया है और कहा है कि भीख मांगने और ठेला चलाने वाला दंपत्ति अचानक इतना संपत्ति कैसे अर्जित कर लिया इसकी जांच की जाए। इसके अलावा स्मैक के कारोबार में संलिप्त शहनाज खातून उर्फ धौली के लोगो का विडीयों भी वायलर किया है। वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि किस तरह युवाओ को नशीला पदार्थ बेचा जा रहा है और किस तरह नशीला पदार्थ को पैकिंग किया जा रहा है। स्थानीय लोगो का आरोप है कि शहनाज खातून उर्फ धौली नशीला पदार्थ बेच कर लाखो का पक्का मकान बना रही है और कई जगह लाखों का जमीन भी खरीददारी की है। स्थानीय लोगो का कहना है कि शहनाज खातून उर्फ धौली अपने पति शंकर उर्फ रहमान के साथ खगड़ा मेला ग्राउंड में झोपड़ी में रह कर कचड़ा बीनने व भीख मांगने का काम किया करती थी। लेकिन इस दौरान स्मैक और अन्य नशीला पदार्थ भी बेचने लगी। देखते देखते शहनाज खातून उर्फ धौली आलीशान बिल्डिंग खगड़ा में बना लिया और कई जगहों पर जमीन भी खरीददारी की। अभी भी जहनाज खातुन एंव उसका पति और पुरा गेंग इस नशीले पदार्थ का धंधा घडल्ले से कर रही है। वहीं इस मामले में पुलिस अधीक्षक इनाम उल हक मेंगनु ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है, जांच का आदेश दे दिया गया है। जांचों प्रांत जो निकलेगा विधिसम्मत कार्रवाई किया जाएगा।