किशनगंज : तीन वर्ष में ही मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बनी सड़क का हाल खराब, गुणवत्ता पर उठ रहे सवाल
सड़क का निर्माण 17 जून 2020 को शुरू किया गया था और 16 जून 2021 को निर्माण कार्य पूरा हो गया, 1.580 किमी की सड़क तकरीबन 1 करोड़ 24 लाख से अधिक की लागत से बनाई गई थी। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है
किशनगंज, 24 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिले के टेढ़ागाछ प्रखंड के मटियारी पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 02 में करोड़ों की लागत से मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के तहत बनी सड़क उखड़ने लगी है। झुनकी गर्रा टोली पीएमजीएस वार्ड रोड से गरी टोली तक बनी 1.580 किमी की लम्बी सड़क जगह-जगह टूटने और उखड़ने लगी है। तीन साल पहले बनी इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है।ये सड़क सरकारी योजनाओं के तहत बनी सड़कों की सच्चाई बयां करने के लिए काफी है। एडीबी से सहायता प्राप्त मुख्यमंत्री ग्राम सम्पर्क योजना के अंतर्गत झुनकी गर्रा टोली पीएमजीएस वार्ड रोड से गरी टोली तक 3 साल पहले सड़क बनी थी। 1.580 किमी की सड़क तकरीबन 1 करोड़ 24 लाख से अधिक की लागत से बनाई गई थी। इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है। कई जगहों से ये सड़क उखड़ने लगी है। इस रोड का डामर पूरी तरह से गायब हो गया है।गौर करे कि सड़क निर्माण के बाद इसकी अवधि पांच वर्ष बतायी गयी थी। इस सड़क पर विभाग की ओर से बोर्ड भी लगाया गया था। बोर्ड पर साफ लिखा था कि सड़क का निर्माण 17 जून 2020 को शुरू किया गया था और 16 जून 2021 को निर्माण कार्य पूरा हो गया। 5 साल तो छोड़िए, तीसरे साल में ही इस सड़क की हालत खराब हो गई है।