District Adminstrationकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पूर्णिया रेंज के आईजी ने फीता काटकर किया पुलिस सभागार का उदघाटन

एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के प्रयास से सीमित संसाधनों में एक बेहतर पुलिस क्लब बनाया गया है। आईजी ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में इस प्रकार के क्लब होने चाहिए

किशनगंज, 27 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पूर्णिया रेंज के आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने बुधवार को सदर थाना परिसर स्थित पुलिस सभागार सह पुलिस क्लब का उदघाटन किया। डीएम तुषार सिंगला व एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु की मौजूदगी में पुलिस सभागार का उदघाटन किया गया। आईजी सुरेश प्रसाद चौधरी ने कहा कि एसपी डा. इनाम उल हक मेगनु के प्रयास से सीमित संसाधनों में एक बेहतर पुलिस क्लब बनाया गया है। आईजी ने कहा कि बिहार के सभी जिलों में इस प्रकार के क्लब होने चाहिए। डीएम तुषार सिंगला ने कहा कि नए पुलिस सभागार की उपयोगिता आगे दिखेगी। डीएम ने कहा कि ये भवन अन्य जिलों के लिए भी प्रेरणीय होगी। बिहार में दूसरे जिलों में शायद इस प्रकार का भवन नहीं होगा। एसपी ने कहा कि प्रभाव ही पूजनीय होता है। आप जिस पद में रहे अपने प्रभाव को कम न करें। उन्होंने पुलिसकर्मियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब आप आम जनों के साथ न्याय करेंगे तभी आपका प्रभाव रहेगा। एसपी ने कहा कि सबों के प्रयास से यह भवन बना है। पुलिस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष मृत्युंजय कुमार सिंह ने कहा कि जिले में बिहार का सबसे बेहतर पुलिस सभागार बना है। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मी अपने कर्तव्यों का निर्वहन ईमानदारी पूर्वक करते हैं और आगे भी करेंगे। उन्होंने कहा कि वे पुलिसकर्मियों को हर सम्भव सहयोग प्रदान करने के लिए हमेशा से आगे आते रहेंगे। मंच संचालन प्रशिक्षु डीएसपी अदिति सिन्हा कर रही थी। इस अवसर पर एसडीएम लतीफुर रहमान अंसारी, एसडीपीओ गौतम कुमार, मुख्यालय डीएसपी अजित प्रताप सिंह चौहान, प्रशिक्षु डीएसपी अभिनव परासर, अदिति सिन्हा, इंस्पेक्टर मोहन कुमार, सदर थानाध्यक्ष सुमन कुमार सिंह, बहादुरगंज थानाध्यक्ष इकबाल अहमद खान, कोचाधामन थानाध्यक्ष रामलाल भारती, ठाकुरगंज थानाध्यक्ष एसके हिमांशु, नगर परिषद अध्यक्ष इंद्रदेव पासवान, पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशांत गोप, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटू, राजद जिलाध्यक्ष कमरुल हुदा, राजद नेता उस्मान गनी, एमके रिजवी, वरीय जदयू नेता बुलंद अख्तर हाशमी, मिक्की साहा, भाजपा नेता मनोज मजूमदार, ज्योति कुमार सोनू, शाहिद रब्बानी, सजल साहा आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button