District Adminstrationकिशनगंजताजा खबरब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : उत्पाद विभाग ने शहर के होम्योपैथी व आयुर्वेद मेडिकल शॉप का किया मुआयना।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, होम्योपैथी व आयुर्वेदिक मेडिसिन में स्प्रिट के इस्तेमाल को लेकर उत्पाद विभाग की टीम ने ड्रग इंस्पेक्टर के सहयोग से शुक्रवार को शहर के सभी होम्योपैथी व आयुर्वेदिक मेडिकल शॉप का मुआयना किया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद स्वयं होम्योपैथी व आयुर्वेद की दुकानों का मुआयना कर रहे थे। इनके साथ ड्रग इंस्पेक्टर राजकुमार रंजन भी मौजूद थे। उत्पाद अधीक्षक ने होम्योपैथ क्लिनिक का भी जायजा लिया। उन्होंने होम्योपैथ चिकित्सकों से इस सम्बंध में बातचीत भी की। इसके अलावे मेडिकल शॉप का भी निरीक्षण किया गया। उत्पाद अधीक्षक तारिक महमूद ने कहा कि बिहार में पूर्ण शराब बंदी लागू है। हाल के दिनों में छपरा में जहरीली शराब कांड के बाद हर स्तर पर सतर्कता बरती जा रही है। किशनगंज जिला बंगाल सीमा से सटे होने के कारण विशेष रूप से सतर्कता बरती जा रही है। जिले में होम्योपैथी व आयुर्वेद मेडिसिन में स्प्रिट का इस्तेमाल किया जाता है। यह जांच की जा रही है कि चिकित्सा केंद्रों में कितनी मात्रा में स्प्रिट का इस्तेमाल किया जाता है। होम्योपैथी चिकित्सकों से मिलकर उन्हें यह बताया जा रहा है कि जो निर्धारित मात्रा है उतने ही मात्रा में दवा में इसका इस्तेमाल करना है। इससे ज्यादा मात्रा में स्प्रिट का इस्तेमाल करने पर कार्रवाई का भी प्रावधान है। उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि इसे लेकर सभी होम्योपैथी व आयुर्वेदिक मेडिसिन शॉप व क्लिनिक में जांच की जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!