किशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई उत्पाद सिपाही परीक्षा, 402 परीक्षार्थी हुए शामिल 269 रहे अनुपस्थित

किशनगंज, 14 मई (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला मुख्यालय के महिला कॉलेज केंद्र पर केंद्रीय चयन पर्षद द्वारा आयोजित उत्पाद सिपाही कि लिखित परीक्षा रविवार को शांतिपूर्ण सम्पन्न हुई। परीक्षा के लिए मात्र एक ही केंद्र बनाए गए थे। केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी के निष्कासन की सूचना नहीं है। परीक्षा एक पाली में 10 बजे से शुरू हुई थी। परीक्षा में 402 परीक्षार्थी शामिल हुए और 269 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहें। परीक्षार्थी दो घण्टे पूर्व ही केंद्र पहुंचे थे।परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक सम्पन्न हुई। केंद्र में पुलिस बल के साथ स्टैटिक दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी। साथ ही जोनल दंडाधिकारी-सह-समन्वय प्रेक्षक के साथ पुलिस पदाधिकारी की भी प्रतिनियुक्ति की गई थी। फ्लाइंग मजिस्ट्रेट के रूप में जिला पंचायत राज पदाधिकारी मो० जफर आलम की प्रतिनियुक्ति की गई थी। परीक्षा केन्द्र के मुख्य द्वार पर प्रवेश पत्र को देख कर ही अभ्यर्थियों को केंद्र ये अंदर जाने दिया जा रहा था। कदाचार मुक्त परीक्षा हेतु परीक्षा केन्द्र में कैलकुलेटर, मोबाईल, इलेक्टाॅनिक उपकरण इत्यादि ले जाना वर्जित था। परीक्षा के सफल संचालन के लिए प्रमोद कुमार राम, अपर समाहर्त्ता (लोक शिकायत) को सहायक संयोजक के रूप में विधि व्यवस्था के वरीय प्रभार में अपर समाहर्त्ता (राजस्व) अनुज कुमार एवं डीएसपी मुख्यालय अजित प्रताप सिंह चौहान की प्रतिनियुक्ति की गई थी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!