किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़
किशनगंज : पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा, युवक की मौत डूबने से हुई

किशनगंज,12अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र के बस स्टैंड के पीछे स्थित तालाब में 1 अगस्त को मिले 24 वर्षीय साजिद के शव के मामले में सोमवार को बड़ा खुलासा हुआ है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में युवक की मौत का कारण पानी में डूबना बताया गया है।
एसपी सागर कुमार ने बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए मामले की जांच का आदेश दिया गया था। जांच के दौरान शव का पोस्टमार्टम करवाया गया, जिसकी रिपोर्ट में डूबने से मौत की पुष्टि हुई है। उन्होंने कहा कि मामले की आगे भी जांच जारी है।
गौरतलब है कि पानीबाग निवासी साजिद का शव 1 अगस्त को तालाब में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला था। घटना के बाद से ही पुलिस मौत के कारणों की पड़ताल कर रही थी, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाई है।