किशनगंज पुलिस की मॉर्निंग गश्ती में सक्रियता, यातायात उल्लंघन पर चालान और संदिग्ध स्थलों पर नजर

किशनगंज,01 जून(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशानुसार किशनगंज पुलिस द्वारा रविवार सुबह जिले भर में मॉर्निंग गश्ती अभियान चलाया गया। इस दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और अपराध पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस टीमों ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में सक्रियता दिखाई।
गश्ती के दौरान मुख्य सड़कों और चौराहों पर वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया गया, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कई वाहन चालकों का चालान काटा गया। इसके साथ ही पुलिस ने संदिग्ध स्थानों पर विशेष निगरानी रखी और संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए रखी।
पुलिस की यह मुहिम अपराधियों में भय और आम जनता में सुरक्षा का विश्वास कायम करने के उद्देश्य से चलाई जा रही है। एसपी सागर कुमार ने बताया कि यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा और कानून का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।