अपराधकिशनगंजपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

स्मैक के अवैध ठिकानों पर किशनगंज पुलिस की लगातार कार्रवाई, दूसरे दिन भी चला बुलडोजर

किशनगंज,26नवंबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, मादक पदार्थ स्मैक के कारोबार के विरुद्ध किशनगंज पुलिस की सख्त कार्रवाई बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रही। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर सदर थाना पुलिस की टीम ने खगड़ा मेला माट के पीछे स्थित स्मैक के अवैध ठिकानों पर बुलडोजर चलवाकर उन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया।

सदर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार रंजन के नेतृत्व में पुलिस टीम जेसीबी मशीन के साथ मेला माट के इलाके में पहुंची। नगर परिषद की टीम भी इस कार्रवाई में सहयोग के लिए मौजूद रही। स्मैक बेचने और पीने वालों द्वारा बनाए गए अवैध ठिकानों को चिन्हित कर एक-एक कर गिरा दिया गया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात था। संभावित विरोध और हंगामे को देखते हुए महिला पुलिस बल की भी अतिरिक्त तैनाती की गई थी।

जैसे ही पुलिस और जेसीबी मौके पर पहुंचे, अवैध कारोबारियों और नशेडि़यों में हड़कंप मच गया। मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई और लोग कार्रवाई को देखते हुए पुलिस की सराहना करते नजर आए। स्थानीय लोगों का कहना था कि यह कदम देर से ही सही, लेकिन बेहद जरूरी था। अब जब ठिकाने ही समाप्त हो चुके हैं, तो स्मैक की खरीद-बिक्री रुकने में मदद मिलेगी।

मंगलवार शाम से शुरू हुई थी कार्रवाई

स्मैक कारोबार के खिलाफ यह अभियान मंगलवार शाम को बस स्टैंड के पीछे से शुरू हुआ था। यहां स्मैक के अवैध ठिकानों को सबसे पहले बुलडोजर से हटाया गया। सदर थानाध्यक्ष अभिषेक रंजन ने बताया कि क्षेत्र में लगातार स्मैक बेचने व पीने की शिकायतें मिल रही थीं। इसी के आधार पर इन नशे के अड्डों को ध्वस्त किया जा रहा है ताकि इस अवैध गतिविधि पर प्रभावी रोक लगाई जा सके।

किशनगंज पुलिस की यह कार्रवाई शहर को नशामुक्त बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!