सुरक्षित माहौल में परीक्षा संपन्न कराने हेतु सक्रिय रही किशनगंज पुलिस
सभी परीक्षा केंद्रों पर रही सतर्क निगरानी, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सख्त सुरक्षा व्यवस्था

किशनगंज,23जुलाई(के.स.)। केंद्रीय चयन परिषद द्वारा आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के अवसर पर जिले में सुरक्षा एवं विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर किशनगंज पुलिस पूरी तरह सक्रिय रही। पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के नेतृत्व में सभी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा बल की तैनाती की गई और विधि-व्यवस्था पर सख्त निगरानी रखी गई।
जिले भर के परीक्षा केंद्रों पर पुलिस पदाधिकारियों और सुरक्षाकर्मियों की विशेष तैनाती की गई थी ताकि परीक्षा पूरी तरह कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न हो सके। साथ ही परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू कर गैर-जरूरी आवाजाही पर रोक लगाई गई।
पुलिस अधीक्षक सागर कुमार स्वयं स्थिति की निगरानी कर रहे थे और लगातार अधिकारियों से संपर्क में बने रहे। उन्होंने कहा कि “हमारा उद्देश्य परीक्षार्थियों को निष्पक्ष और सुरक्षित माहौल उपलब्ध कराना है, जिससे वे बिना किसी तनाव के परीक्षा दे सकें।”जिले के सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस की सक्रियता और समन्वय से परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुई, जिससे अभ्यर्थियों एवं उनके अभिभावकों ने प्रशासन की व्यवस्था की सराहना की।
किशनगंज पुलिस की त्वरित कार्रवाई और सजग उपस्थिति ने परीक्षा को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त बनाने में निभाई अहम भूमिका।
रिपोर्ट/धर्मेन्द्र सिंह