किशनगंज पुलिस की सख्ती तेज, बैंक व वाहनों की जांच कर बढ़ाई चौकसी
पुलिस ने मुख्य रूप से बैंकों, वाहनों एवं अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की गहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया

किशनगंज,17मई(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, अपराध पर अंकुश लगाने एवं आमजन में सुरक्षा की भावना मजबूत करने के उद्देश्य से किशनगंज पुलिस ने शनिवार को दिवा गश्ती के दौरान सघन जांच अभियान चलाया। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक सागर कुमार के निर्देशन में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई।दिवा गश्ती के दौरान पुलिस ने मुख्य रूप से बैंकों, वाहनों एवं अन्य वित्तीय प्रतिष्ठानों की गहन जांच की। इस दौरान संदिग्ध व्यक्तियों की तलाशी ली गई तथा सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया। पुलिस की इस सक्रियता से अपराधियों में हड़कंप देखा गया, वहीं आम नागरिकों में सुरक्षा को लेकर विश्वास बढ़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह गश्ती अभियान नियमित रूप से चलता रहेगा ताकि किसी भी आपराधिक गतिविधि को समय रहते रोका जा सके। उन्होंने बैंक प्रबंधन एवं प्रतिष्ठानों को सतर्क रहने और सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने की सलाह दी।
जिले के प्रमुख चौक-चौराहों, व्यस्त बाजार क्षेत्रों और संवेदनशील स्थानों पर भी पुलिस की तैनाती देखी गई। इस दौरान थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं जवान मौके पर मौजूद थे।