किशनगंज : गांजा जब्ती मामले में बंगाल व कटिहार पुलिस से सम्पर्क साध सकती है किशनगंज पुलिस
बुधवार व गुरुवार को सदर पुलिस व कोचाधामन पुलिस ने 36 केजी गांजा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था
किशनगंज, 16 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र व कोचाधामन थाना क्षेत्र में गांजा जब्ती मामले में किशनगंज पुलिस बंगाल व कटिहार की पुलिस से संपर्क साध सकती है। पुलिस जांच के दौरान बंगाल व कटिहार पुलिस से सम्पर्क साध कर तस्करी का नेटवर्क खंगालने में जुट गई है। मामले में बुधवार व गुरुवार को सदर पुलिस व कोचाधामन पुलिस ने 36 केजी गांजा के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें सदर थाना क्षेत्र में पकड़ा गया दो आरोपी कटिहार जिले व कोचाधामन थाना क्षेत्र में पकड़ा गया दो आरोपी बंगाल के दार्जिलिंग व एक आरोपी सारण का रहने वाला है। पुलिस इस मामले में यह पता लगा रही है कि बंगाल से बिहार का कनेक्शन क्या है।
दोनो ही मामले में गांजा बंगाल से लाया जा रहा था और बिहार के जिले में ही खपाया जाना था। आरोपियों के पते का सत्यापन के लिए किशनगंज पुलिस बंगाल, कटिहार व सारण पुलिस से संपर्क साध सकती है। वही पुलिस के अनुसार आरोपी गांजा लेकर बंगाल के सिलीगुड़ी से आ रहे थे। सिलीगुड़ी में कहां से गांजा की डिलिवरी दी गई थी। इसके लिए बंगाल पुलिस से सम्पर्क साधकर इसके नेटवर्क का पता लगाया जा रहा है। पुलिस यह पता लगा रही की कितने दिनों से इस कारोबार में है। हालांकि शुरूवाती पूछताछ में आरोपी पुलिस को गुमराह करता रहा। वही इससे पूर्व जो भी गांजा जब्त किया गया था।उस पहलू पर भी पुलिस यह पड़ताल कर रही है की कही पकड़े गए आरोपी पूर्व के गिरोह के सदस्य तो नहीं है।यहां गौर हरे कि बुधवार को फरिंग्गोला चेक पोस्ट में पुलिस ने एक बस से ले जाए जा रहे 12 केजी 300 ग्राम गांजा के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था। वही कोचाधामन थाना क्षेत्र के चारघरिया चेक पोस्ट से 24 केजी 400 ग्राम गांजा के साथ तीन लोगों को पकड़ा गया था।