District Adminstrationअपराधकिशनगंजब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : पुलिस ने बिजली तार चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, 06 गिरफ्तार।

31 बंडल तार, 01 पिकअप, 01 कोरयेन्टो कार, 05 हेक्सा ब्लेड, 01 फ्रेम एवं 08 मोबाईल जप्त।

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, 12 दिसंबर 2022 से 21 जनवरी 2023 के बीच की अवधि में किशनगंज जिलान्तर्गत विभिन्न थाना क्षेत्रों क्रमशः पौआखली, बहादुरगंज, कोचाधामन, टेढ़ागाछ एवं गर्वन्डांगा में कुल 09 बिजली तार चोरी की घटना अपराध कर्मियों के द्वारा कारित की गई। पुलिस अधीक्षक किशनगंज डॉ इनाम उल हक मेंगनु के द्वारा उक्त घटनाओं को गम्भीरता से लेते हुये। घटित घटना के त्वरित उद्दभेदन, घटना में शामिल अपराधकर्मियों की गिरफ्तारी एवं चोरी की गई सामान की बरामदगी हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी के नेतृत्व में एक एस०आई०टी का गठन किया गया। उक्त टीम में थानाध्यक्ष किशनगंज, ठाकुरगंज, बहादुरगंज, कोचाधामन, पौआखली, टेढ़ागाछ, गर्वन्डांगा, बिशनपुर ओपी, पोठिया, पाठामारी, सुखानी, पहाड़कट्टा, एवं प्रमोद कुमार, राहुल कुमार, कुणाल कुमार, संजय, धनजी, सिद्धार्थ, राकेश, संजय कुमार यादव, मनीष कुमार एवं मो० इरफान शामिल थे। गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन, तकनीकी अनुसंधान, पूर्व के अपराधिक इतिहास के अवलोकन पश्चात् साक्ष्य संकलन करते हुये छापामारी की गई। सर्व प्रथम बिजली तार चोरी का मास्टरमाइंड शमसूल को इस्लामपुर पुलिस के सहयोग से कटहलबाड़ी से पकड़ा गया। पूछताछ के क्रम में इन्होंने बताया कि किशनगंज जिला के सभी कांडो के अतिरिक्त अररिया के पलासी थाना अन्तर्गत तीन स्थानों पर बिजली तार चोरी में अपनी एवं अपने सहयोगियों की संलिप्तता की बात स्वीकार की। इनके बताये एवं निशानदेही के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त क्रमशः अब्दुल रहीम, जितन कुमार उर्फ जितु, मो० काबातुल्लाह, मो० युनुस उर्फ युसुफ को पकड़ा गया। पकड़ाये अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में चोरी की गई तार की ढुलाई में प्रयुक्त पिकअप वाहन, घटना में प्रयुक्त 08 मोबाईल, 05 हेक्सा ब्लेड, एक फ्रेम, चार स्थानों से कुल 31 बंडल बिजली का कटा हुआ तार लगभग 4473 मीटर बरामद किया गया। पूछताछ के क्रम में पकड़ाये अपराधकर्मियों ने बताया कि बिजली तार को 90रु प्रति किलो के दर से मो० रकीब को बेचते हैं। तदोपरान्त मो० रकीब के यहां छापेमारी की गई तो उनके घर से कोरीरेन्टो कार जिसमें बिजली तार का छोटा सा बंडल एवं रकीब के पास से बरामद मोबाईल में चोरी की गई तार की खरीद-बिक्री, वजन से संबंधित फोटो एवं वीडियो पाया गया। पूछताछ के क्रम में मो० रकीब ने बताया कि वह पकड़ाये व्यक्तियों से बिजली चोरी का तार खरीदकर 130रु प्रति किलो की दर से अन्यत्र जगह बेचते हैं। पकड़ाये अभियुक्तों ने बताया कि ये पिछले कई वर्षों से किशनगंज, अररिया, पं० बंगाल के अतिरिक्त अन्य कई स्थानों पर बिजली तार चोरी की घटना कारित कर चुके हैं एवं कई बार पं० बंगाल एवं बिहार के जेल जा चुके है।

Related Articles

Back to top button