किशनगंजगिरफ्तारीतस्करों के खिलाफ कार्रवाईपुलिसबिहारब्रेकिंग न्यूज़

किशनगंज पुलिस को बड़ी सफलता, पोठिया थाना क्षेत्र से स्मैक व एमडीएमए के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

किशनगंज,06अक्टूबर(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिला पुलिस द्वारा मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत पोठिया थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को पुलिस ने दो मोटरसाइकिल सवार तस्करों को 38.41 ग्राम स्मैक एवं 1.66 ग्राम एम०डी०एम०ए० जैसे प्रतिबंधित मादक पदार्थ के साथ धर दबोचा। जब्त किए गए मादक पदार्थों की बाजार में अनुमानित कीमत लगभग 62 हजार रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने मौके से नकद राशि, मोबाइल फोन तथा दो मोटरसाइकिल भी जब्त की है।

पोठिया थाना पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि इस्लामपुर की ओर से दो व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर पोठिया की ओर आ रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष पुअनि अंजय अमन के नेतृत्व में टीम गठित कर इस्लामपुर-पोठिया मुख्य सड़क पर छापेमारी की गई। टीम ने सशस्त्र बलों की मदद से दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका और तलाशी ली। तलाशी के क्रम में उनके पास से मादक पदार्थ के अलावा ₹3,680/- नकद, दो मोबाइल और दो मोटरसाइकिल बरामद किए गए।

गिरफ्तार तस्करों की पहचान

  • शाहरुल (उम्र 26 वर्ष), पिता जोहर आलम उर्फ कलुआ, साकिन पनासी, थाना पोठिया, जिला किशनगंज
  • अभय सिंघो (उम्र 23 वर्ष), पिता द्विजेंद्र नाथ सिंघो, साकिन आम बागान कॉलोनी, थाना इस्लामपुर, जिला उत्तर दिनाजपुर (प. बंगाल)

बरामदगी की विवरणीः

  • 38.41 ग्राम स्मैक जैसा मादक पदार्थ
  • 1.66 ग्राम एम०डी०एम०ए० जैसा मादक पदार्थ
  • ₹3,680/- नकद
  • 02 मोटरसाइकिल
  • 02 मोबाइल फोन

छापामारी टीम में शामिल अधिकारी/कर्मीः

  • पु०नि० अंजय अमन, थानाध्यक्ष, पोठिया थाना
  • पु०अ०नि० सुजीत कुमार
  • पु०अ०नि० सलाउद्दीन
  • पु०अ०नि० हलदर यादव कुमार
  • परि०पु०अ०नि० विकास कुमार
  • सि० प्रमोद कुमार (तकनीकी शाखा)
  • सि० धनंजय कुमार (तकनीकी शाखा)
  • सि० रवि रंजन (तकनीकी शाखा)

पुलिस ने इस संबंध में पोठिया थाना में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है। जिला पुलिस कप्तान सागर कुमार के निर्देश पर नशा तस्करी के खिलाफ आगे भी इसी प्रकार की कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!