ब्रेकिंग न्यूज़राज्य

*बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज*

कुंज बिहारी प्रसाद:-बिहार में शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया तेज हो गई है। इसको लेकर आज शिक्षा विभाग और बीपीएससी के बीच हाई लेवल मीटिंग होने वाली है। आज के होने वाली इस अहम बैठक में बीपीएससी के अध्यक्ष और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ विभाग के कई बड़े अधिकारी शामिल होंगे। आज होने वाली बैठक में शिक्षक नियुक्ति को लेकर महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा होगी। संभावना जताई जा रही है कि इस बैठक के बाद शिक्षकों की नियुक्ति का विज्ञापन जल्द ही प्रकाशित हो सकता है।

बता दें कि बीपीएससी की तरफ से शिक्षा विभाग को शिक्षक नियुक्ति के विज्ञापन का ड्राफ्ट पहले ही भेजा जा चुका है। बिहार सरकार ने शिक्षकों की बहाली का जिम्मा अब बीपीएससी को सौंप दिया है। संभावना जताई जा रही है कि इसी महीने कक्षा 1 से 12 वीं तक एक लाख 70 हजार शिक्षकों की नियुक्ति के लिए विज्ञापन जारी हो सकता है। 15 अगस्त के बाद यह परीक्षा ली जायेगी।

प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालय के शिक्षकों की रिक्तियां बीपीएससी को मिली हैं। ऐसे में फिलहाल इनकी ही नियुक्ति प्रक्रिया को शुरू किया जाना है। इन तीनों श्रेणियों की शिक्षकों की नियुक्ति के लिए ली जाने वाली भाषा के क्वालीफाइंग पेपर का प्रश्नपत्र एक ही होगा। इसमें निगेटिव मार्किंग नहीं होगी

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!