किशनगंज : पीएम नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं: केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, केंद्र सरकार शिक्षा, सेवा और स्वास्थ्य सहित अन्य क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे हैं। इसके लिए कई जन कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारा गया है। इन योजनाओं का लाभ लोगों को मिलने भी लगा है। इससे लोगों के जीवन में बदलाव आने शुरू हो गए हैं। पीएम नरेन्द्र मोदी सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत पर काम कर रहे हैं। यह बातें मंगलवार को केंद्रीय मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति ने दिगंबर जैन भवन में प्रेसवार्ता के दौरान कही। उन्होंने कहा कि पीएम नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है। वर्तमान समय में यहां की गंगा-जमुनी तहजीब को कुछ लोग राजनीतिक स्वार्थ के खातिर बिगाडऩे की कोशिश में लगे हैं। इसके लिए समाज के लोगों को आगे आने की जरूरत है। जिससे कि समाज में रहने वाले सभी अपनी गंगा जमुनी तहजीब को सुरक्षित रख सकें। पिछले तीन दिनों में लोगों से मिलने के क्रम में पता चला कि कई मामलों में प्रशासन मूक दर्शक बनी रहती है। पीड़ित परिवार का थाना में एफआइआर तक दर्ज नहीं किया जाता है। यह अत्यंत ही चिंता का विषय है। नेपाल में होने वाले वर्षा के पानी से इस जिला में प्रति वर्ष बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो जाते हैं। हजारों हेक्टेयर में लगे फसल बर्बाद हो जाते हैं। साथ ही जान-माल का भी नुकसान होने का खतरा बना रहता है। इस दिशा राज्य सरकार को चाहिए कि जरूरी कदम उठाने की जरूरत है। किशनगंज एक सीमावर्ती जिला है। इस जिला में पीएफआइ की गतिविधि से देश को खतरा है। गौ तस्करी पर रोक लगाने की जरूरत है। इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष सुशांत गोप, जिला प्रभारी मनोज सिंह, गोपाल मोहन सिंह, जय किशन प्रसाद कुशवाहा, उद्योगपति त्रिलोक चंद जैन, जिला महामंत्री राजेश गुप्ता, लखन पंडित, टीटू बदवाल, अशोक गुप्ता और अंकित कौशिक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद रहे।