किशनगंज : संवेदनशील स्थानों पर सादी वर्दी में व महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से थी मुस्तैद..

पिकनिक के लिए प्रखंड अंतर्गत महानंदा नदी किनारे बस्ताकोला मौजाबाड़ी व कनकई नदी किनारे पिकनिक स्पॉट पर लोगों ने स्वादिस्ट व्यंजन का लुत्फ उठाए।
- नये साल के मौके पर किशनगंज जिला में पहली बार शांति पूर्ण ढंग से लोगों ने जश्न मनाया।
- किशनगंज में एकलौता पिकिनिक स्पॉट मुख्यालय से 10 किलोमीटर दूर ओद्राघाट काली मंदिर परिसर हर साल के भाँती इस वर्ष सूना सूना देखा गया लेकिन स्पॉट पर जितने भी लोग पिकनिक के लिये मौजूद थे वह शांतिपूर्ण ढंग से खाना बनाकर अपने परिवारों के साथ जश्न मनाया।
- पुलिस कप्तान कुमार आशीष के दिशा निर्देश के अनुसार पुलिस जिले के हर प्रमुख चौक चौराहों पर मौजूद थे।खासकर गुप्त तरीके से पिकनिक स्पॉट पर भी सिविल ड्रेस में उत्पाद और पुलिस कर्मियों मौजूद थे।
- किशनगंज में शराब पीने वाले 60 फीसदी आवादी पश्चिम बंगाल क्षेत्र में पिकिनिक मनाने निकल गये थे।
- पिछले 31 दिसम्बर और 1 जनवरी के मौके पर जिले में वाहन से दुर्घटना और शराब पीकर आपस में भीड़ रहे लोगों को इस वर्ष नहीं देखा गया है और न ही किसी के साथ ऐसी कोई घटना घटी है।
पुलिस की विशेष सतर्कता के कारण कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित की सूचना नहीं मिली।क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों से युवा वर्ग पिकनिक के लिए बंगाल के हिल इलाके पर भी गए।नववर्ष पर लोगों ने अपने अपने घरों में भी परिवार के साथ स्वादिष्ट भोजन का आनंद लिए।नव वर्ष के प्रथम दिन धार्मिक स्थलों पर काफी भीड़ रही।
किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, वर्ष के समाप्ति और नववर्ष के आगमन के मौके पर जिलेवासियों में खुशी की लहर देखने को मिली, एवं कई स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जबकि जिले के पिकनिक स्पॉट पर सहभोज का आयोजन किया गया।पिकनिक स्थलों पर लोगों की भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम को लेकर पुलिस बल तैनात किए गए थे।जिला पुलिस कप्तान कुमार आशीष के निर्देश पर जिले के सभी चौक-चौराहों पर पुलिस बल की तैनाती रही।संवेदनशील स्थानों पर सादी वर्दी में व महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा और किसी भी अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद रही।होटल, पार्क सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लोगों के द्वारा शराब सेवन की संभावना को देखते हुए पुलिस को अलर्ट कर दिया गया था।शराबियों और हुड़दंगियों से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट थी।कार्यक्रम स्थल व पिकनिक स्थलों पर पुलिस लगातार गस्त करती रही।वहीं नववर्ष के अवसर पर धार्मिक स्थलों व सुनसान जगहों पर पिकनिक मनाने आये लोगों की सुरक्षा में पुलिसकर्मी मौजूद थे।कई पिकनिक स्पॉटों पर महिला पुलिस टीम की भी तैनाती की गई थी।नववर्ष के मौके पर होटलों, मॉल व सिनेमा हॉल में भी नजर रखी जा रही थी।कई जगहों पर भीड़ को देखते हुए पुलिस लगातार गश्ती करती नजर आई।पुलिस की विशेष सतर्कता के कारण कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना घटित की सूचना नहीं मिली।