किशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज सांसद ने वक्फ बोर्ड के मुद्दे पर कि बैठक, केंद्र सरकार पर साधा निशाना

सांसद डा. मो. जावेद आजाद ने बताया कि केंद्र सरकार ने बेतुकी कानून को पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा था, जिसकी कोई आवश्यक नहीं है

किशनगंज, 17 अगस्त (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, किशनगंज सांसद डा. मो. जावेद आज़ाद सह वक़्फ़ बिल के जॉइंट पार्लियामेंट्री कमिटी के सदस्य ने अंजुमन इस्लामिया मदरसा में मुस्लिम धर्मगुरु एवं वक़्फ़ के जानकार लोगो के साथ शनिवार को बैठक कर वक़्फ़ बिल पर विचार विमर्श कर सभी महत्वपूर्ण पहलुओं पर बातचीत की। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के वक्फ बोर्ड संशोधन कानून और नियम को लेकर चर्चा की है। बैठक में किशनगंज सांसद डा. मो. जावेद आजाद ने बताया कि केंद्र सरकार ने बेतुकी कानून को पारित करने के लिए प्रस्ताव रखा था, जिसकी कोई आवश्यक नहीं है। उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड की जमीन दान की है, जिसे हम मुसलमान के पूर्वजों ने गरीब लाचार, मुस्लिम लोगों की मदद करने के लिए दिया है। ऐसे कानून लाकर मोदी सरकार सीधे तौर पर मुसलमान को निशाना बना रहे हैं और मुसलमान के जमीन को हरपना चाहते हैं। सांसद ने कहा कि देश में करीब 9:50 लाख एकड़ जमीन वक्फ बोर्ड के पास है। इसे देखकर केंद्र सरकार हड़पना चाहते हैं। आगामी 22 अगस्त से वक्फ बोर्ड के संशोधन बिल को लेकर बैठक होगी, जिसको लेकर आज किशनगंज कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर चर्चा की गई है। वहीं, विधायक इजहारुल हुसैन ने कहा कि वक्फ की जमीन मुसलमान के लिए है, इसमें केंद्र सरकार को दखल अंदाजी करने की जरूरत नहीं है। वक्फ की जमीन की सुरक्षा के लिए यूपीए सरकार ने कानून बनाकर कमेटी बना कर रखी है। इसमें ऑफ की जमीन की सुरक्षा और उन्नति के लिए कानून में संशोधन करना चाहिए, परंतु केंद्र सरकार की हमारी जमीन पर नजर लग गई है, जिसे हरपना चाहते हैं। बैठक में जिला परिषद सदस्य नासिक नादिर, समाज सेवी जाहिदुर रहमान, कांग्रेस जिलाध्यक्ष इमाम अली चिंटु, कांग्रेस नेता असगर अली पिटर, सरफराज खान, शमशेर अहमद दारा सहित अन्य लोग मौजूद रहें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button