किशनगंज: लापता नाबालिग लड़की रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद

किशनगंज,18अगस्त(के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, सदर थाना क्षेत्र से पांच दिन पूर्व लापता हुई एक नाबालिग लड़की को किशनगंज पुलिस ने सोमवार को रेलवे स्टेशन के पास से सकुशल बरामद कर लिया।
परिजनों ने बच्ची के लापता होने की सूचना देकर सदर थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी। मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी हुई थी।
गोपनीय सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने लड़की को रेलवे स्टेशन के समीप से सुरक्षित बरामद किया। फिलहाल पुलिस आगे की कानूनी कार्रवाई में जुट गई है।
इस मामले में पुलिस का कहना है कि बरामदगी के बाद पूरी स्थिति की जांच की जा रही है, और नाबालिग का चिकित्सकीय परीक्षण भी कराया जाएगा। जल्द ही लड़की को परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
यह कार्रवाई किशनगंज पुलिस की तत्परता और सक्रियता का उदाहरण है।