अपराधकिशनगंजबिहारब्रेकिंग न्यूज़राज्य

किशनगंज : खनन निरीक्षक ने 11 लोगों के विरुद्ध पोठिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने को लेकर दिया आवेदन

खनन निरीक्षक किशनगंज के आवेदन पर पोठिया थाना कांड सं०-274/23, धारा-147/149/341/323/332/353/379/411/504/506 भा०द०वि० एवं 21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम-1957 एवं 56 बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन, परिवहन, भंडारण निवारण विनियमन-2019 तथा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के अन्तर्गत नामजद 11 व्यक्ति एवं वाहन सं०-WB91-5269, WB59A-7852, WB37D-8605, WB92H-4295, WB29B-3979, BR37T-2591, WB92F-1577, WB74C-3672, BR37R-4807 एवं 20-25 अज्ञात तथा मोटरसाईकिल पर सवार 10-15 व्यक्ति के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया

किशनगंज, 25 दिसंबर (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह/फरीद अहमद, जिला में लगातार खनन विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण को लेकर छापेमारी किया जा रहा है इसी क्रम में 23 दिसंबर को पोठिया थाना क्षेत्र के देवीचौक- सोनापुर रोड टीम पहुंची तो अवैध खनन कर ले जा रहे दो ट्रैक्टर द्वारा जिसमें अवैध बालू लदा था, चालक ने ट्रैक्टर से बालू नीचे गिरा दिया और वाहन छोड़कर भाग गए कुछ ही देर में मौके पर 25 से 30 व्यक्ति इकट्ठा हो गए और 10 से 15 बाइक में 20 से 25 व्यक्ति आ गए और जप्त किए गए ट्रैक्टर को छुड़ाने के लिए टीम के साथ गाली ग्लौज करने लगे साथ ही साथ धक्का – मुक्के भी करने लगे। घटना की सूचना अतिरिक्त छापेमारी टीम को दी गई, छापेमारी दल को आते देखकर भीड़ इधर-उधर भाग गए। घटनास्थल से जप्त ट्रैक्टर सहित 6 मोटरसाइकिल को पोठिया थाना में लाया गया। घटना को लेकर 11 नामजद एवं 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ खनन विभाग के खान निरीक्षक द्वारा पोठिया थाना में मामला दर्ज करने को लेकर आवेदन दिया गया है। लिखित आवेदन में कहा गया है कि नामजद लोग पोठिया पानवाड़ा निवासी है जो बालू का अवैध खनन एवं भंडारण का कार्य में शामिल है। इन लोगों द्वारा महानंदा नदी बालूघाट से अवैध तरीके से बालू काटकर चोरी-छिपे बंगाल के सोनापुर में ऊंचे दाम पर बेचा जाता है। उक्त संबंध में खनन निरीक्षक किशनगंज के आवेदन पर पोठिया थाना कांड सं०-274/23, धारा-147/149/341/323/332/353/379/41/504/506 भा०द० वि० एवं 21 खान एवं खनिज (विकास एवं विनियमन) अधिनियम-1957 एवं 56 बिहार खनिज समानुदान अवैध खनन, परिवहन, भंडारण निवारण विनियमन-2019 तथा 15 पर्यावरण संरक्षण अधिनियम-1986 के अन्तर्गत नामजद 11 व्यक्ति एवं वाहन सं०-WB91-5269, WB59A-7852, WB37D-8605, WB92H 4295, WB29B-3979, BR37T-2591, WB92F-1577, WB74C-3672, BR37R-4807 एवं 20-25 अज्ञात तथा मोटरसाईकिल पर सवार 10-15 व्यक्ति के विरूद्ध कांड दर्ज किया गया। कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है। कांड अनुसंधान अन्तर्गत है। गौरतलब हो कि वर्तमान में जिला में किसी भी बालू घाट से बालू उत्खनन कार्य का कार्यादेश निर्गत नहीं किया गया है इसके बावजूद भी जिला के कई जगहों से लगातार बालू के अवैध खनन, परिवहन और भंडारण की सूचना मिल रही है जिसको लेकर लगातार खनन विभाग की टीम और पुलिस की टीम द्वारा संयुक्त रूप से छापेमारी की जा रही है। गौरतलब हो कि पोठिया प्रखंड क्षेत्र में खनन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से बालू का उत्खनन पानबाड़ा, चामरानी घाट, बारहकोनिया, मिर्जापुर, बक्सा एवं धोबीडांगा घाट से किया जा रहा है। कुछ दिन पूर्व देवीचौक-सोनापुर पथ पर अवस्थित चामरानी घाट में खनन विभाग की टीम द्वारा छापेमारी की गयी थी और खनन माफियाओं ने विभाग की टीम पर जानलेवा हमला कर बुरी तरह घायल कर दिया गया था। इस सम्बंध में पोठिया थाना में कई नामजद पर प्राथमिकी दर्ज कराते हुए भारी जुर्माना लगाया गया है। छापेमारी अभियान में थानाध्यक्ष निशाकांत कुमार, खान निरीक्षक उमाशंकर सिंह, एसआई उत्कर्ष कुमार, एसआई सुजीत कुमार, एसआई संजय राजभर एवं भारी संख्या में पुलिस बल के जवान मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button