किशनगंज : आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित सेक्टर पदाधिकारीयों की बैठक
सेक्टर पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि वे आवंटित मतदान केन्द्र का भ्रमण कर न्यूनतम मूल भूत सुविधा की जांच कर दो दिनो के अन्दर एएमएफ संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराए

किशनगंज, 07 फ़रवरी (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी तुषार सिंगला के निर्देशानुसार आगामी लोकसभा चुनाव से संबंधित किशनगंज और कोचाधामन प्रखंड के सेक्टर पदाधिकारीयों की बैठक बुधवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित किया गया। बैठक की अध्यक्षता अपर समाहर्ता अनुज कुमार द्वारा किया गया। सेक्टर पदाधिकारीयों को निर्देशित किया गया कि वे आवंटित मतदान केन्द्र का भ्रमण कर न्यूनतम मूल भूत सुविधा की जांच कर दो दिनो के अन्दर एएमएफ संबंधी प्रतिवेदन सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-प्रखंड विकास पदाधिकारी को उपलब्ध कराए। सेक्टर पदाधिकारियों को डिस्पैच सेंटर बाजार समिति से मतदान केन्द्रो तक पहुंचने का रूट चार्ट तैयार करने का तथा सम्बद्ध मतदान केन्द्रो पर किस प्रकार के वाहन से पहुचा जा सकता है, को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। जिले के सभी मतदान केंद्रों पर विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में वोटर टर्न आउट के आधार पर आगामी लोक सभा 2024 हेतु वोटर टर्न आउट निर्धारित किया गया है। निर्धारित वोटर टर्न आउट के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए आवश्यक स्वीप कार्यक्रम गतिविधियों के संचालन हेतु स्वीप प्लान की मांग की गई है। सेक्टर पदाधिकारी को और क्रिटिकल मतदान केन्द्र को चिन्हित करने हेतु क्षेत्र भ्रमण करने का भी निर्देश दिया गया।