समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी, पटना श्री शीर्षत कपिल अशोक के निदेश के आलोक में अनुमंडल पदाधिकारी, दानापुर श्री प्रदीप सिंह एवं सहायक पुलिस अधीक्षक, दानापुर दीक्षा के नेतृत्व में गठित धावादल द्वारा पाँच फ़रवरी को रात्रि में स्थानीय थाना / खनिज विकास पदाधिकारी, पटना के साथ अनुमण्डल अंतर्गत बिहटा प्रखण्ड में कोईलवर मुख्य मार्ग एवं नौबतपुर प्रखण्ड अंतर्गत अवैध परिवहन / ओवरलोडिंग की जाँच / छापामारी की गयी।
त्रिलोकी नाथ प्रसाद:-अवैध / ओवरलोडेड बालू लदे कुल 15 वाहनों पर कार्रवाई की गयी।
अवैध / ओवरलोडेड वाहनों की जाँच/छापामारी के दौरान निम्नरूपेण कार्रवाई की गयीः-
1. अवैध / ओवरलोडिंग बालू लदे वाहन यथा 08 (आठ) ट्रैक्टर एवं 03 (तीन) ट्रक बिहटा थानान्तर्गत जब्त किया गया।
2. अवैध /ओवरलोडेड बालू लदे वाहन यथा 03 (तीन) ट्रैक्टर एवं 01 (एक) हाईवा नौबतपुर थानान्तर्गत जब्त किया गया।
समाहर्ता-सह-जिलाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी तथा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी को जिला खनन पदाधिकारी एवं जिला परिवहन पदाधिकारी से समन्वय करते हुए अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध नियमित तौर पर सघन छापामारी अभियान चलाकर कारवाई करने का निदेश दिया गया। डीएम ने कहा कि समय-समय पर स्पेशल ड्राईव चलाएँ। उच्च तकनीकों का इस्तेमाल करें। अवैध माइनिंग और परिचालन पर रोक लगाने के लिए हाई-टेक बोट का प्रयोग करें। अवैध बालू उत्खनन करने वालों को चिन्हित कर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई करें।
==========================
खनन मामलों में पटना ज़िला का प्रगति-प्रतिवेदन: अप्रैल, 2023 से जनवरी, 2024 तक 534 छापामारी, 259 प्राथमिकी, 75 गिरफ्तारी तथा 1,074 वाहनों को जप्त किया गया। दण्ड मद में कुल 1389.86 लाख रुपया वसूल किया गया है।
==========================
जिलाधिकारी ने निदेश दिया कि अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध इनपुट (आसूचना) तंत्र को सुदृढ़ रखें। साथ ही प्राप्त इनपुट पर त्वरित गति से सार्थक कार्रवाई करें। अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के विरूद्ध प्रमुख मार्गों/संवेदनशील स्थलों पर योजनाबद्ध तरीके से नियमानुसार कार्रवाई करें। विभिन्न थानान्तर्गत अवैध खनन तथा परिवहन के विरुद्ध गहन छापामारी करने का निर्देश दिया गया।
जिलाधिकारी द्वारा विभिन्न हितधारकों (स्टेकहोल्डर्स) यथा प्रशासन, पुलिस, खनन, परिवहन के पदाधिकारियों के बीच सुदृढ़ समन्वय स्थापित कर अवैध खनन पर रोक लगाने का निदेश दिया गया।