किशनगंज : साल के पहले दिन 340 परीक्षार्थियों ने दी इग्नू की परीक्षा दोनों पालियों में हुई इग्नू परीक्षा..

किशनगंज/धर्मेन्द्र सिंह, एक तरफ जहां अधिकांश युवा नए साल का जश्न मनाने में व्यस्त रहे, वहीं दूसरी तरफ कुछ युवा मारवाड़ी कॉलेज स्थित इग्नू अध्ययन केन्द्र- 86011 में परीक्षा देने पहुंचे।ये युवा परीक्षार्थी अपनी शिक्षा और कॅरियर को लेकर सजग दीखे।समन्वयक-सह-केंद्राधीक्षक डॉo सजल प्रसाद ने परीक्षा आरम्भ होने के पहले उन्हें नव वर्ष की शुभकामनाएं दीं और कहा कि सभी परीक्षार्थी इग्नू की अन्तरराष्ट्रीय स्तर की परीक्षा दे रहे हैं क्योंकि भारतीय समयानुसार इग्नू की यही परीक्षा विश्व के कई देशों में इग्नू शाखाओं में हो रही है।इसलिए भारतीय समयानुसार प्रश्नपत्र खोले जाते हैं और एक ही प्रश्न पत्र पर हर जगह परीक्षा होती है।केंद्राधीक्षक ने बताया कि पहली पाली में सात कोर्स की परीक्षा हुई जिसमें 93 परीक्षार्थी उपस्थित हुए जबकि 10 अनुपस्थित रहे।दूसरी पाली में पांच विषयों की परीक्षा हुई जिसमें 247 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दीं जबकि 34 अनुपस्थित रहे।इग्नू परीक्षा 03 जनवरी को समाप्त होगी।