किशनगंज : विधिक जागरूकता शिविर का किया गया आयोजन
जिले में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक आने वाले मोबाइल लोक अदालत के संदर्भ में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई
किशनगंज, 18 जून (के.स.)। धर्मेन्द्र सिंह, बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार किशनगंज के द्वारा रविवार को दिघलबैंक प्रखंड के करुआमनी पंचायत के सामुदायिक भवन में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस जागरूकता शिविर में पैनल अधिवक्ता कुमार शुभम राज तथा पारा विधिक स्वयं सेवक शाहनवाज के द्वारा आम लोगों को बिहार पीड़ित प्रतिकर योजना, कंजूमर लॉ, मध्यस्था से निपटाए जाने वाले मामले, मुफ्त विधिक सहायता प्राप्त करने की विधि, राष्ट्रीय लोक अदालत तथा नालसा की विभिन्न योजनाओं के साथ-साथ गरीबी उन्मूलन हेतु सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। किशनगंज जिला में 4 जुलाई से 6 जुलाई तक आने वाले मोबाइल लोक अदालत के संदर्भ में भी ग्रामीणों को जानकारी दी गई। ग्रामीणों ने पैनल अधिवक्ता से विभिन्न कानूनी सलाह भी प्राप्त किया। इस जागरूकता शिविर में स्थानीय समिति मिश्रीलाल दास एवं पंचायत के ग्रामीणों ने उपस्थिति दर्ज की।